छत्तीसगढ़ में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत
रायपुर, 14 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्य में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत की। जियो के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास में एक कार्यक्रम में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के तीन शहरों रायपुर, दुर्ग और भिलाई में जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो गईं।
उन्होंने बताया कि जियो ने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जियो की 5जी सेवा के परिवर्तनकारी फायदे बताते हुए मुख्यमंत्री को 5जी ‘यूज केस’ का डेमो भी दिया।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में जियो की 5जी सेवा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके परिवर्तनकारी फायदों से यहां के लोग सशक्त होंगे।
बघेल ने कहा कि 5जी से समग्र विकास, शिक्षा, ढांचागत विकास, शासन, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे संपूर्ण अर्थव्यवस्था खासतौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही इससे छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी तथा युवाओं को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनाने के लिए नौकरियों के अवसर मिलेंगे।
भाषा संजीव संजीव शोभना
शोभना

Facebook



