Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता, 3 संदिग्ध को दबोचा, खालिस्तानी से है कनेक्शन
Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता, 3 संदिग्ध को दबोचा, खालिस्तानी से है कनेक्शन
Kamla Das passes away at the age of 79
नई दिल्ली। Ayodhya Ram Mandir 22 जनवरी को पूरा देश दिवाली मनाने जा रहा है। क्योंकि इस दिन भव्य राममंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिसबल भी तैनात हो गए हैं। इसी बीच पुलिस ने अयोध्या से तीन संदिग्धाों को गिरफ्तार किया है। बताया रहा है कि ये तीनों कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग का है। तीनों से उत्तर प्रदेश एटीएस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
Ayodhya Ram Mandir सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के रहने वाला धर्मवीर अयोध्या से सुक्खा दुनके गैंग से जुड़ा हुआ है। अयोध्या के डीजी ने बताया कि ुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद चौकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अर्श डाला को वॉन्टेड घोषित कर रखा है तो भारत सरकार ने उसे आतंकी घोषित किया है।
आपको बता दें कि अर्श डाला के करीबी माने जाने वाले सुखदूल सिंह सुक्खा को घर में घुसकर पिछले साल गोली मारी गई। घटना 20 सिंतबर का है।

Facebook



