Ayodhya Security Arrangements : अभेद किले में बदली रामनगरी अयोध्या, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, जल, जमीन से लेकर आसमान तक किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Ayodhya Security Arrangements : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस दौरान पूरी अयोध्या में जल

Ayodhya Security Arrangements : अभेद किले में बदली रामनगरी अयोध्या, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, जल, जमीन से लेकर आसमान तक किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha

Modified Date: January 20, 2024 / 09:51 pm IST
Published Date: January 20, 2024 9:51 pm IST

अयोध्या : Ayodhya Security Arrangements : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस दौरान पूरी अयोध्या में जल, जमीन से लेकर आसमान तक सख्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। एक तरफ समारोह के लिए आने वाले अतिथियों के स्वागत का इंतजाम हो रहा है। दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर अयोध्या नगरी की किलेबंदी हो रही है। अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ 10000 सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। इसके साथ ही कोट-पैंट पहने यूपी पुलिस के जवान, चेहरों का रिकॉर्ड रखने वाले एआई कैमरे और पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष ड्रेस कोड भी रखा गया है।

बता दें कि, आम जनता के लिए 21-22 जनवरी को अयोध्या पूरी तरह से बंद रहेगी। बिना निमंत्रण वाले लोगों को भी 22 जनवरी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुरक्षा में सीआरपीएफ से लेकर यूपी पुलिस की तैनाती की गई है। भारी वाहनों की आवाजाही पर इस दिन रोक रहेगी। पूरे शहर में 10000 सीसीटीवी कैमरे हर हलचल पर नजर रखेंगे। पहली बार यहां चेहरे की पहचान करने वाले एआई कैमरे लगाए गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की कई बड़ी मशहूर हस्तियां जुटेंगी, इसलिए जमीन ही नहीं आसमान से भी मुस्तैदी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Money Growth: घर की इस दिशा में पैसे रखने से कभी नहीं आती कंगाली, गरीबी रहती है कोसों दूर 

 ⁠

अयोध्या में होगा 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों का अभेद घेरा

Ayodhya Security Arrangements : इस अवसर पर अयोध्या में लगभग 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों का अभेद सुरक्षा घेरा होगा। यूपी एटीएस के कमांडो और जवानों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए उसे और पुख्ता बनाया गया है। इसके लिए एटीएस का एक बड़ा जत्था राम नगरी पहुंच चुका है। आधुनिक हथियारों से लैस कमांडो बुलेट प्रूफ मार्क्समैन गाड़ियों के जरिए निगरानी कर रहे हैं। जमीन से लेकर आसमान और सरयू नदी के तटों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आईबी और रॉ के अधिकारियों ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है।

कई स्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की जा ही है। ओएफसी लिंक कैमरे भी लगाए गए हैं। 12 एंटी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है। पांच किलोमीटर की रेडियस में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट कर निष्क्रिय किया जा सकता है। हर आने वाला पुलिस की चौकस निगाहों में रहेगा। जाहिर है जरा सा संदिग्ध दिखे नहीं कि सवालों के घेरे में घिरे नहीं।। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। ऐसे में उनकी सुरक्षा का खासतौर पर बंदोबस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : Putrada Ekadashi Rashifal : पुत्रदा एकादशी के दिन इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों को होगी धन की प्राप्ति, बन रहा ये खास योग..

पीएम मोदी की सुरक्षा में हजारों जवान रहेंगे तैनात

Ayodhya Security Arrangements : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवान रहेंगे। उनके सुरक्षा घेरे में 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल, 4 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। निगरानी के लिए 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिन लोगों के दुकानों और घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनको भी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर तक निगरानी रखने और किसी भी लॉन्ग रेंज अटैक को काउंटर करने के लिए स्नाइपर की भी तैनाती की गई है।

पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो अयोध्या में माइक्रो लेवल तक सुरक्षा की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रमुख चेहरे होंगे। मौजूदा वक़्त में देश का जो भी बड़ा नाम है, वो इस समारोह का हिस्सा बनेगा. यानी ये कार्यक्रम सबसे पावरफुल होगा। इसके अलावा बड़ी संख्या में देश-विदेश की हस्तियों को भी इस आन बान और शान वाले समारोह काा हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Youth News: रामलला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही बदला युवाओं का भाग्य, रोजाना ये बिजनेस कर कमा रहे खूब पैसे 

अयोध्या बदली अभेद किले में

Ayodhya Security Arrangements : आमंत्रित अतिथियों के अलावा लाखों की संख्या में आम जन सरयू किनारे बसेरा करेंगे। ऐसे में कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया है। इसके लिए CRPF की 6 कंपनी, PAC की 3 कंपनी, SSF की 9 कंपनी ATS और STF की एक-एक यूनिट तैनात की गई है। ये सब तो चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी ही लेकिन बंदोबस्त इसके अलावा भी है। 300 पुलिसकर्मी, 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, 2 बम डिटेक्शन स्कवॉड की टीम 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की टीम की तैनाती कार्यक्रम स्थल के साथ साथ मंदिर तक जाने वाले सभी रास्तों और चौराहों पर होगी।अयोध्या को पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है।

जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी नजर

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, करीब 11 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल अयोध्या में तैनात किए जाएंगे। सरयू नदी में निगरानी करने के लिए जल पुलिस को अतिरिक्त हाई स्पीड बोट मुहैया कराई गई है। सुरक्षा एजेंसियों की नजर जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी। इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार किए गए हैं। आने-जाने वालों की फिजिकल चेकिंग के अलावा, उच्च स्तरीय सुरक्षा तकनीक का भी इस्तेमाल होगा. लोगों की पहचान की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रविवार को पलटी मारेगी इन 4 राशिवालों की किस्मत, द्विपुष्कर योग से होगी अपार धन की वर्षा 

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का लिया जाएगा सहारा

Ayodhya Security Arrangements : अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए यूपी पुलिस ने 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे अलग से लगाए हैं। इन कैमरों के जरिए लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जाएगा। स्थानीय लोगों को भी इस योजना में सहभागी बनाया जा रहा है। जिन लोगों के दुकानों और घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनको पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। ये कैमरे यूपी पुलिस के 10000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क के अलावा होंगे।

यूपी पुलिस ले रही फिजिकल इंटेलिजेंस का सहारा

इसके साथ ही यूपी पुलिस फिजिकल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है। बड़ी संख्या में ऐसे लोगों से संपर्क कर उनको अपने साथ जोड़ा गया है जो ई रिक्शा, टैक्सी, होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस कर्मचारी हैं। ऐसे लोगों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फिर संदिग्ध लोग दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। यही नहीं यदि बिना परिचय पत्र के कोई भी किसी होटल धर्मशाला या लॉज या फिर मंदिर में रुकता है, तो वहां के कर्मचारी सीधे पुलिस को सूचना देंगे। उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.