Invitation for Ram Mandir News : कांग्रेस द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकर करने पर सियासत तेज, सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘भगवान राम सभी के हैं’
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह का कहना है, ''इसका (प्राणप्रतिष्ठा) बीजेपीकरण किया जा रहा है।
Digvijay Singh Latest News | Source : File Photo
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Digvijay Singh : नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं उधर बुधवार को राम मंदिर निमंत्रण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई थी। जहां कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अयोध्या न जाने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं के इस फैसले के बाद कई बयानबाजी सामने आ रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जिवय सिंह का बड़ा बयान आया है।
क्या कहते हैं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Digvijay Singh : कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है, ”इसका (प्राणप्रतिष्ठा) बीजेपीकरण किया जा रहा है. वीएचपी के लोगों को पूरा नियंत्रण दे दिया गया है. हमें आपत्ति है. वीएचपी का राम मंदिर निर्माण से क्या लेना-देना है?…क्या हमें राम मंदिर जाने में दिक्कत है? हम खुशी-खुशी वहां जाएंगे। लेकिन पहले इसे पूरा तो होने दीजिए।” निमंत्रण भूल जाओ. हमें जिस बात पर आपत्ति है वह यह है कि (राम मंदिर का) निर्माण पूरा नहीं हुआ है। जब निर्माण ही पूरा नहीं हुआ तो प्राणप्रतिष्ठा किस बात की? यह पवित्र ग्रंथों और धर्म के विरुद्ध है…इसे चुनावी मुद्दा बनाकर लाभ उठाने की कुटिल कोशिश है…”
#WATCH | Congress MP Digvijaya Singh says, “Forget the invitation. What we are objecting to is that the construction (of Ram Temple) is not complete. When the construction is not complete, what is the ‘pranpratishtha’ about? This is against the holy scriptures and religion…This… pic.twitter.com/ltCMesId2s
— ANI (@ANI) January 11, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर पार्टी सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “कितने आमंत्रित लोगों ने निमंत्रण स्वीकार किया है? किसी भी स्थापित धार्मिक नेता ने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।” आपत्ति जताई। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जिस मंदिर का निर्माण अधूरा है, वहां किसी भी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा नहीं की जा सकती, इसे अशुभ माना जाता है।
सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण मिला है-शिवसेना, राजद, जद (यू), टीएमसी, सीपीआई, सीपीआई (एम) – कौन इसमें भाग ले रहा है? बाबरी मस्जिद विध्वंस का नेतृत्व करने वाली शिवसेना ने भी इनकार कर दिया है। भगवान राम सभी के हैं। हमें मंदिर जाकर खुशी होगी लेकिन पहले निर्माण पूरा होने दीजिए। उन्होंने इसे भाजपा और विहिप का कार्यक्रम बना दिया है।”
#WATCH | On Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi & Adhir Ranjan Chowdhury declining the invitation to ‘Pranpratishtha’ ceremony of Ram Temple in Ayodhya, party MP Digvijaya Singh says, “How many invitees have accepted the invitation? No established religious leader has accepted the… pic.twitter.com/jkuCd3wO31
— ANI (@ANI) January 11, 2024

Facebook



