Invitation for Ram Mandir News : कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का न्योता ठुकराना पड़ न जाए महंगा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने साधा निशाना

Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Rajyavardhan Singh Rathod: सनातन को ख़त्म करने की बात कौन कर रहा था?

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 09:52 PM IST

Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Rajyavardhan Singh Rathod

Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Rajyavardhan Singh Rathod: नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं उधर बुधवार को राम मंदिर निमंत्रण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई थी। जहां कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अयोध्या न जाने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं के इस फैसले के बाद कई बयानबाजी सामने आ रही है।

read more : Ram Mandir Invitation : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया गया आमंत्रित, 22 जनवरी को जाएंगे अयोध्या धाम.. 

क्या कहते हैं राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Rajyavardhan Singh Rathod : कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “जो पार्टी भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं मान रही थी, उस पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है? उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था कि राम सेतु और भगवान राम काल्पनिक हैं… जहां भी वे शासन करते हैं वहां धार्मिक परिवर्तन होते हैं और धन बाहर से आता है। सनातन को ख़त्म करने की बात कौन कर रहा था? इन्हीं का INDI गठबंधन कर रहा था…उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?”

क्या कहते हैं अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Iqbal Ansari : कांग्रेस नेताओं द्वारा अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ​का निमंत्रण अस्वीकार करने पर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा,”यह एक धार्मिक मामला है। कौन इसमें भाग लेगा और कौन नहीं यह व्यक्तियों का व्यक्तिगत मामला है।” मैं अयोध्या का निवासी हूं और सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मुझे भी निमंत्रण मिला है और मैं इसमें शामिल होऊंगा…”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp