Ram Mandir Pran Pratishtha : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाबा रामदेव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा – हर तरफ ‘राम मय’ है माहौल
Ram Mandir Pran Pratishtha : प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव भी आयोध्या पहुंच चुके हैं।
Ram Mandir Pran Pratishtha
अयोध्या : Ram Mandir Pran Pratishtha : बस कुछ घंटे और फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। पूरे देश में 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी भी हो चुकी है। देश इस समय राममय हो चुका है। पूरा देश भगवा रंग से ढक चुका है। देश के कई दिग्गज नेता, अभिनेता और वीवीआईपी लोग भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आयोध्या पहुंच रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव भी आयोध्या पहुंच चुके हैं।
हर तरफ माहौल ‘राम मय’ है
Ram Mandir Pran Pratishtha : योग गुरु रामदेव और अन्य साधुओं ने कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि, ”…आज हर तरफ माहौल ‘राम मय’ है, मर्यादा पुरूषोत्तम राम की मर्यादा, आदर्श, त्याग पूरे विश्व के लिए आदर्श और वंदनीय हैं। हमें प्राणप्रतिष्ठा देखने का अवसर मिल रहा है।”
#WATCH | Yog Guru Ramdev and other Sadhus hold a press conference in Ayodhya, Uttar Pradesh ahead of the pranpratishtha ceremony tomorrow.
The Yog Guru says, “…The atmosphere everywhere is ‘Ram may’ today…Maryada Purushottam Ram’s dignity, ideals, sacrifice are ideals and… pic.twitter.com/MK9W0RRgBY
— ANI (@ANI) January 21, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



