CM Yogi Adityanath in Ayodhya Live
CM Yogi Adityanath in Ayodhya Live : अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज दो बजे के बाद अयोध्या पहुंचे हैं। सबसे पहले सीएम हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि वो दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के आगमन के तैयारी का भी सीएम जायजा लेंगे।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्रीराम एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का सीएम निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग का भी अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आने वाले हैं। वहीं राम नगरी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिहर्सल किया गया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।