Ram Mandir Invitation Card: कौन है इकबाल अंसारी? जिन्हें मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ​कार्यक्रम का न्योता, राममंदिर के ट्रस्टी ने खुद भेजा निमंत्रण

कौन है इकबाल अंसारी? जिन्हें मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ​कार्यक्रम का न्योता, राममंदिर के ट्रस्टी ने खुद भेजा निमंत्रण! Ram Mandir Invitation Card

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 02:01 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 02:01 PM IST

Ram Mandir Invitation Card

अयोध्या/अपूर्व पाठक: Ram Mandir Invitation Card 22 जवनरी को पूरा देश दिवाली मनाएगा। क्योंकि इस दिन अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे। जिसके लिए पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दूर दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। जिसके लिए अब राजनेताओं को आमंत्रण भी दिया जा रहा है। इसी बीच पक्षकार इकबाल अंसारी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण दिया गया है। इसी क्रम में प्राण संपर्क के प्रमुख गंगा सिंह ने इकबाल अंसरी के निवास पहुंचकर उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता दिया।

Read More: Guna Road Accident: सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 11 से अधिक यात्री घायल… 

कौन है इकबाल अंसारी?

Ram Mandir Invitation Card जैसा की आपको ज्ञात होगा कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रह थे। लेकिन आज जब प्रधानमंत्री रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वह पीएम मोदी पर फूल बरसाते हुए नजर आए। कोर्ट में जो मामला चला उसमें इकबाल अंसारी एक चेहरा बनकर सामने आए थे। बता दें कि इस बीच इकबाल अंसारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा ‘अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं’..।

Read More: Sahar Qazi Arrested: चार महीने से फरार शहर काजी को विशेष न्यायालय में किया पेश, इस मामले में पुलिस को थी काफी दिनों से तलाश 

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता

बता दें कि इसबाल अंसारी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी दिया गया है। तब निमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा था कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमें न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं। कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp