Meat shops closed in Madhya Pradesh on 22 January

Meat Shops Closed in MP : 22 जनवरी को बंद रहेंगी मध्यप्रदेश की सभी मीट की दुकानें, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..

Meat shops closed in Madhya Pradesh on 22 January: मध्यप्रदेश के सभी पशुवध गृह और मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी।

Edited By :   Modified Date:  January 20, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : January 20, 2024/3:39 pm IST

Meat shops closed in Madhya Pradesh on 22 January : भोपाल। अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज है। सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में साधु संतों और अतिथियों के साथ रामभक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई प्रदेशों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपहार भेजे गए हैं। तो वहीं 22 जनवरी को केंद्र के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने भी आधे दिन का कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है।

read more : Benefits Of Peanuts : प्रतिदिन मूंगफली खाने से भरपूर मिलेगा प्रोटीन, जानें इसके फायदे 

Meat shops closed in Madhya Pradesh on 22 January : 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्यप्रदेश के सभी पशुवध गृह और मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। नगरीय विकास और आवास विभाग ने शनिवार को इसके आदेश जारी किए हैं। नगरीय निकायों के सीएमओ, नगर निगम आयुक्तों से इसका पालन कराने के लिए कहा गया है। इससे पहले वाणिज्यिक कर विभाग रविवार रात से सोमवार रात तक शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी कर चुका है।

 

मध्यप्रदेश सरकार ने भी किया छुट्टी का ऐलान

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूल की छुट्टी घोषित की है। लोगों को इस दिन को त्योहार की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा जा रहा है। मोहन यादव ने शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी करते हुए 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, ”जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ रहेगा। शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers