लखनऊ: Mobile ban in Ram mandir अयोध्या के श्री राम मंदिर में राममलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है। जिसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बनाया जाएगा। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। यूपी पुलिस ने श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को देखते हुए कमर कस ली है।
Mobile ban in Ram mandir इन अवसरों पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिसकर्मियों को स्मार्टफोन यूज न करने की हिदायत दी गई है। अब अयोध्या में तैनात कोई भी सुरक्षाकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसको ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन को न रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि ज्यादातर यह देखा गया है कि प्रदेश में फील्ड ड्युटी के दौरान ज्यादातर पुलिसरकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण उनका ध्यान भटक जाता है।