Ram Mandir Pran Pratistha Invitation: टीम इंडिया के ‘थाला’ को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, खुद न्योता लेकर पहुंचे ये शख्स
Ram Mandir Pran Pratistha Invitation: टीम इंडिया के ‘थाला’ को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, खुद न्योता लेकर पहुंचे ये शख्स
Ram Mandir Pran Pratistha Invitation
Ram Mandir Pran Pratistha Invitation: अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। इसी बीच अबभारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।
Read more: Ramlala Pran Pratishtha: शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान… चौकी पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोएंगे पीएम मोदी, करेंगे केवल फलाहार
धोनी को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
बता दें कि एमएस धोनी को आमंत्रण देने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग उनके घर गए थे। धोनी ने इस दौरान कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे। आमंत्रण मिलने से वह काफी खुश हैं। धोनी से पहले महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया जा चुका है। आमंत्रण मिलने के बाद पूरी उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर और धोनी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। सचिन-धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
Read more: Ram Mandir Latest Photos: राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, खूबसूरती जीत लेगी भक्तों का दिल
अब तक इन्हे मिल चुका है प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म कलाकारों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। सचिन तेंदुलकर और धोनी के अलावा अडानी, अंबानी, आडवानी, कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रंण कार्ड भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं कई राज्यों की सरकार की ओर से कुछ न कुछ सामग्री भी अयोध्या पहुंचाई जा रही है। अगर सुरक्षा की बात करें तो पूरी अयोध्या को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती रहेगी।

Facebook



