Ram Mandir Pran Prathistha: राम लला के अगमन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मनाया जश्न, दरगाह में 101 दीप जलाकर बोले- मेरे राम आए हैं…

Ram Mandir Pran Prathistha: राम लला के अगमन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मनाया जश्न, दरगाह में 101 दीप जलाकर बोले- मेरे राम आए हैं...

Modified Date: January 22, 2024 / 02:22 pm IST
Published Date: January 22, 2024 2:22 pm IST

अयोध्याः Ram Mandir Pran Prathistha राम भक्तों सहित पूरे भारतवासियों का 500 साल का इंतजारी आखिकार खत्म हो गया है। राम लला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। राम लला के अयोध्या आगमन पर पूरे देश में हर्षाेल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। पूरा देश इस साल दूसरी बार दिवाली मना रहा है। राम लला के अयोध्या आगमन पर हिंदू धर्म के लोग ही नहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी खुशियां छाई हुई है, जिसका उदाहरण अहमदाबाद के शाह ए आलम दरगाह में देखने को मिला।

Read More: Rahul Gandhi Stopped Entering Temple: राहुल गांधी को मंदिर में नहीं मिली एंट्री तो महिला पत्रकार ने पूछा- असम में ये क्या हो रहा है? सीएम बोले- राम राज्य

Ram Mandir Pran Prathistha ऑल इंडिया रेडियो की ओर से जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अहमदाबाद के शाह ए आलम दरगाह में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सेलिब्रेट किया गया। दरगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 101 दीए जलाकर प्रभु श्री राम का स्वागत किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 ⁠

Read More: CM Yogi Adityanath live from Ayodhya : ‘500 वर्षों के संघर्ष का प्रतीक राम मंदिर’..! प्राण-प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी का संबोधन, यहां देखें लाइव

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा की आंखों पर बंधी प्रतीकात्मक पट्टी को भी खोला गया। इसके बाद सभी ने भगवान राम के दिव्य दर्शन किए और आसमान से करीब तीन मिनट तक पुष्प वर्षा होती रही। इस तरह 16 जनवरी को शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 84 सेकेंडों के शुभ मुहूर्त में हुई पूजा के साथ समाप्त हुआ। प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की सामग्री हाथों में लेकर पीएम नरेंद्र मोदी खुद पहुंचे। कुर्ता और धोती पहने और माथे पर तिलक लगाए पीएम नरेंद्र मोदी विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करते दिखे।

Read More: Kamal Nath on Ram Mandir: कमलनाथ ने दोहराया, भाजपा ने धर्म को राजनीतिक मंच पर लाया.. यह सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़

पूजा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के बगल में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी बैठे हुए थे। उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, श्रीराजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपाल दास, अनिल मिश्र और डोमराजा भी मौजूद थे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा आयोजन विधि-विधान के साथ पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके साथ 121 अन्य पुजारियों ने कराया। प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के दौरान भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर पुष्प वर्षा करते रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रामलला की उस पुरानी मूर्ति की भी पूजा की, जिसे पुराने परिसार से निकालकर नए मंदिर में स्थान दिया गया है। इस प्रतिमा को रविवार रात को ही रखा गया था।

Read More: RamMandirPranPratishtha LIVE Update: अवध में राम आए हैं.., करें श्री रामलला के भव्य स्वरूप का दर्शन 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"