PM Modi Visit Ayodhya : रामलला के भक्तों को PM मोदी दे रहे कई बड़ी सौगातें, रोड शो कर निषाद परिवार से की मुलाकात, दिया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता..

PM Modi Visit at Ayodhya Latest Update: पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद परिवार को न्योता दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2023 / 01:18 PM IST,
    Updated On - December 30, 2023 / 01:20 PM IST

PM Modi Visit at Ayodhya Latest Update : अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवधवासियों को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती पर पहुंचे हैं। बता दें पीएम मोदी का ये चौथा दौरा है। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी का सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान पीएम मौदी ने धर्म पथ और राम पथ पर रोड-शो किया।

read more : PM Modi Ayodha Road Show: अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो, अवधवासियों ने ‘श्री राम, जय राम…’ के नारों के बीच किया भव्य स्वागत 

PM Modi Visit at Ayodhya Latest Update : पीएम मोदी ने 12 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पहुंच उसका उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी रोड शो करके सीधे अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अवधवासियों को आज कई बड़ी सौगात भी देने जा रहे हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी राम भक्तों और अयोध्यावासियों के लिए कई सुविधाएं दे देंगे। जिससे की रामलला की नगरी में किसी भी भक्त को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

 

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के आज दौरे को बेहद ही खास माना जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी आज अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ की बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

पीएम मोदी ने खुद जाकर निषाद परिवार को दिया न्योता

जिसके बाद रोड शो करके पीएम मोदी रविंद्र माझी के पास पहुंचे। पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद परिवार को न्योता दिया है। पीएम यहां रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने उज्जवल योजना के लाभार्थियों से मुलाकात भी की।

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें