Reported By: Sharad Agrawal
,Govt Employee Suspension News/Image Source: IBC24
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही: Govt Employee Suspension News: गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के मरवाही विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 जीवन लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ प्राप्त विभिन्न शिकायतों की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद की गई है।
Govt Employee Suspension News: जीवन लाल यादव के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच के लिए जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने सितंबर 2023 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें 12 प्रमुख बिंदुओं और तीन अभिमतों पर जांच पूरी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवंबर 2025 में एक नई जांच समिति गठित की गई। इस समिति ने जीवन लाल यादव द्वारा प्रस्तुत लिखित जवाबों की गहन समीक्षा की। 26 नवंबर 2025 को सौंपी गई नई जांच रिपोर्ट में पूर्व समिति की रिपोर्ट के सभी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई।
Govt Employee Suspension News: जांच में यह पाया गया कि जीवन लाल यादव के खिलाफ दर्ज शिकायतें प्रथम दृष्टया सही हैं। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीश तिवारी ने जीवन लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।