Govt Employee Suspension News: लंबी जांच के बाद शिक्षा विभाग का कर्मचारी सस्पेंड! दो जांच समितियां, दर्जनों आरोप… DEO ने जारी किया निलंबन आदेश

Govt Employee Suspension News: लंबी जांच के बाद शिक्षा विभाग का कर्मचारी सस्पेंड! दो जांच समितियां, दर्जनों आरोप… DEO ने जारी किया निलंबन आदेश

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 07:55 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 07:57 PM IST

Govt Employee Suspension News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन
  • BEO कार्यालय का कर्मचारी सस्पेंड
  • सहायक ग्रेड-2 जीवन लाल यादव निलंबित

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही: Govt Employee Suspension News:  गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के मरवाही विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 जीवन लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ प्राप्त विभिन्न शिकायतों की लंबी जांच प्रक्रिया के बाद की गई है।

मरवाही BEO कार्यालय का कर्मचारी सस्पेंड (Marwahi BEO Office News)

Govt Employee Suspension News: जीवन लाल यादव के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच के लिए जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने सितंबर 2023 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें 12 प्रमुख बिंदुओं और तीन अभिमतों पर जांच पूरी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवंबर 2025 में एक नई जांच समिति गठित की गई। इस समिति ने जीवन लाल यादव द्वारा प्रस्तुत लिखित जवाबों की गहन समीक्षा की। 26 नवंबर 2025 को सौंपी गई नई जांच रिपोर्ट में पूर्व समिति की रिपोर्ट के सभी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई।

Govt Employee Suspension News:  जांच में यह पाया गया कि जीवन लाल यादव के खिलाफ दर्ज शिकायतें प्रथम दृष्टया सही हैं। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीश तिवारी ने जीवन लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें

"मरवाही BEO कार्यालय कर्मचारी निलंबन" क्यों किया गया?

मरवाही विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 जीवन लाल यादव के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। लंबी जांच प्रक्रिया में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया।

"जीवन लाल यादव सस्पेंड मामला" की जांच कैसे हुई?

शिकायतों की जांच के लिए पहले जनपद पंचायत मरवाही के सीईओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बनाई गई थी। बाद में नवंबर 2025 में नई जांच समिति गठित हुई, जिसने पूर्व रिपोर्ट से सहमति जताई।

"मरवाही शिक्षा विभाग कार्रवाई" में आगे क्या होगा?

निलंबन के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत आगे की जांच और नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अंतिम निर्णय जांच निष्कर्षों के आधार पर लिया जाएगा।