दुबई, 18 जनवरी (एपी) अमेरिका आधारित एक मानवाधिकार संस्था ने रविवार को कहा कि उसके पास ईरान में प्रदर्शन के दौरान 3,766 लोगों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है।
संस्था ने कहा कि ईरान में देशव्यापी जारी प्रदर्शनों को रोकने के लिए की गई हिंसक कार्रवाई में इन लोगों की मौत हुई है तथा आशंका है कि यह संख्या और बढ़ सकती है।
‘द ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने इससे पहले मरने वालों का आंकड़ा 3,308 बताया था। मरने वालों की यह संख्या ईरान में पूर्व हुए प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या से कहीं अधिक है।
हालांकि, ‘एसोसिएटेड प्रेस’ इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है।
ईरान के अधिकारियों ने मृतकों की स्पष्ट संख्या नहीं बताई है। हालांकि, शनिवार को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनों में ‘‘हजारों’’ लोग मारे गए हैं और इसके लिए उन्होंने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया।
तेहरान की खराब अर्थव्यवस्था को लेकर 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शनों में हताहतों की संख्या के बारे में किसी ईरानी नेता द्वारा दिया गया यह पहला संकेत था। मानवाधिकार एजेंसी का कहना है कि इस कार्रवाई में 24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
ईरान के अधिकारियों ने बार-बार अमेरिका और इजराइल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है।
अमेरिका के साथ ईरान का तनाव काफी बढ़ गया है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार तेहरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है और कहा है कि अगर उनके प्रशासन को पता चलता है कि इस्लामी गणराज्य सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग कर रही है तो अमेरिका उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
एपी सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल