Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन उपवास रखेंगे पीएम मोदी, जानें 22 जनवरी को और क्या होगा खास
Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन उपवास रखेंगे पीएम मोदी, जानें 22 जनवरी को और क्या होगा खास
PM Modi in Ayodhya
लखनऊ: Ram Mandir Pran Pratishtha 22 जनवरी को पूरे भारत में दिवाली मनाया जाएगा। क्योंकि इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही पूरा भारत राममय होते नजर आ रहा है। जैसे जैसे तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे ही लोगों के प्रति आस्था जाग रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इस प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दिन पीएम मोदी उपवास भी रखेंगे।
Ram Mandir Pran Pratishtha इससे पहले 16 जनवरी को पीएम मोदी का संकल्पित अक्षत अयोध्या आ जाएगा। अक्षत आने के बाद 7 दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा। चारों वेदों की सभी शाखाओं का परायण, यज्ञ जारी है और 15 जनवरी तक वैदिक विद्वानों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है।
सरयू में स्नान भी कर सकते हैं पीएम मोदी
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले यजमान के लिए पवित्र नदी में स्नान जरूरी होता है, तो इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पीएम मोदी स्नान भी कर सकते हैं। इससे पहले साल 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के वक्त भी पीएम मोदी ने गंगा में स्नान करके पूजा पाठ में हिस्सा लिया था।

Facebook



