Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की भक्ति में डूबे जेल में बंद कैदी, रामभक्तों के लिए तैयार कर रहे हैं ये खास चीज
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की भक्ति में डूबे जेल में बंद कैदी, रामभक्तों के लिए तैयार कर रहे हैं ये खास चीज
Ramlala Pran Pratishtha
नई दिल्ली। Ramlala Pran Pratishtha अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश अभी से राममय हो गया है। लोग राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठ में सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अपने अपने तरीके से लोग कई प्रकार के सहयोग कर रहे हैं। राम भक्त अपने भगावन के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस शुभ अवसर को लेकर पूरा देशभर के लोग भक्ति में डूब गए हैं और अब सभी लोगों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फतेहपुर के जेल में बंद कैदियों ने भी आस्था के प्रति हाथ बढ़ाया है।
Ramlala Pran Pratishtha फतेहपुर के जेल में बंद कैदियों ने राम मंदिर उत्सव को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जेल में कैद कैदियों ने राम भक्तों के प्रसाद के के लिए केसरिया रंग की थैलियां तैयार कर रहे हैं। इसके लिए जेल में कैदी सिलाई मशीन पर तेजी से काम कर रहे हैं, जो तैयार होने के बाद अयोध्या भेजी जाएंगी।
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को अब महज सात दिन और बचे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय है और इस तय तारीख से पहले 16 जनवरी से इसके निमित्त अनुष्ठान हो गया है। आज से 22 जनवरी सोमवार तक प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान होंगे, जिसकी पूरी जानकारी सामने आई है। सीधे तौर पर करें कि अब लोगों के इंतजार का अंत हुआ है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू हो रही है।

Facebook



