Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता से खुश है ‘रामायण की सीता’, इस बात को लेकर जताया दुख, पीएम मोदी से की ये अपील
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता से खुश है 'रामायण की सीता'! Deepika Chikhalia Request to PM Modi on Ram Mandir
Deepika Chikhalia Request to PM Modi on Ram Mandir
नई दिल्ली। Deepika Chikhalia Request to PM Modi on Ram Mandir अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के निमार्ण की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे देशभर में लोगों के बीच अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम का हिस्सा बॉलीवुड और टीवी के कुछ सेलेब्स भी बनने वाले हैं। इस लिस्ट में टीवी के ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया का नाम भी शामिल है। इसी बीच ‘रामायण की सीता’ दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी से एक अपील की है। आइए जानते है आखिर दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी को क्या कहा?
Deepika Chikhalia Request to PM Modi on Ram Mandir दरअसल, दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर एक इंटरव्यू दी है। जिसमें उन्होंने 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया है। इस दौरान उन्होंने दुख भी जताया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इनवाइट किया गया है। इनवाइट से दीपिका बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि उनके लिए ये काफी इमोशनल होने वाला है। दीपिका चिखलिया ने बताया कि वह इस वजह से थोड़ी सी उदास हैं क्योंकि रामजी के साथ सीता जी की मूर्ति नहीं लगाई जा रही हैं। दीपिका ने कहा-मुझे हमेशा से लगा कि रामजी और सीताजी की बराबर की मूर्ति होगी अयोध्या में लेकिन अफसोस सीताजी की मूर्ति नहीं है।
पीएम मोदी से की ये अपील
दुख जताते हुए दीपिका चिखलिया ने पीएम मोदी से अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि आप रामजी को सीताजी के साथ अयोध्या में विराजमान करें। कहीं ना कहीं कोई तो कोना होगा जहां रामजी और सीताजी को आप विराजमान कर सकते हैं। दीपिका ने आगे कहा- मैं पीएम से रिक्वेस्ट करती हूं कि रामजी को अकेले मत रखिएगा। मैं मानती हूं अयोध्या में बाल स्वरुप है। मैं देखकर भी आईं हूं।

Facebook



