रामकहानी! अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम, यहां देखें राममंदिर से जुड़ी हर खबर
Ram mandir pran pratishtha samaroh: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देश भर में मनाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम हो रहे हैं...
Ram mandir pran pratishtha: जबलपुर। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देश भर में मनाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम हो रहे हैं… इसी बीच मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने 22 दिनों की श्रीराम रथ यात्रा निकाली है। 27 दिसंबर को चित्रकूट से निकली श्रीराम रथ यात्रा का जबलपुर में समापन हुआ।
ये रथयात्रा जबलपुर के 400 गांवों में घूमी जहां हर मंदिर में बाईस-बाईस दीपों का दान किया गया… हर मंदिर में बाईस दीप इसीलिए ताकि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर मंदिर में कम से कम बाईस-बाईस दीपक जलाए जाएं… इधर जबलपुर में यात्रा के समापन के दौरान यात्रा में शामिल लोगों का ढोल नगाड़ों और रामधुन के साथ भव्य स्वागत किया गया…

Facebook



