Ramlala Pran Pratishtha Whatsapp Sticker: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन को बनाएं और भी खास, Whatsapp पर शुभचिंतकों को शेयर करें ये स्टीकर्स

Ramlala Pran Pratishtha Whatsapp Sticker: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन को बनाएं और भी खास, Whatsapp पर शुभचिंतकों को शेयर करें ये स्टीकर्स

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 10:04 PM IST

Ramlala Pran Pratishtha Whatsapp Sticker

Ramlala Pran Pratishtha Whatsapp Sticker: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना वाला चैटिंग एप Whatsapp अपने सूजर्स के लिए कई तरह की सुविधाएं समय-समय पर पेश करते रहता है। इस ऐप में चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिग, बिटमोजी और स्टीकर्स के जरिए बात करते हैं और शुभ अवसरों पर लोगों को बधाई देते हैं। दिवाली से लेकर होली तक Whatsapp अपने यूजर को बेस्ट स्टीकर्स उपलब्ध कराता है।  22 जनवरी को देश में तीसरी दिवाली का जश्न देखने को मिलेगा। ऐसे में आप भी खास अंदाज में स्टीकर्स भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं।

Read More: Ram Mandir VIP Entry Scam: सावधान… एक क्लिक करते ही राम मंदिर में VIP एंट्री नहीं बल्कि खाली हो जाएंगे बैंक अकाउंट, ऐसे बना रहे ठगी का शिकार

अगर आप भी इस मौके को खास बनाना चाहते हैं तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वाट्सऐप अपनों को ये खूबसूरत स्टीकर भेजने की सुविधा दे रहा है। यहां धनुष के साथ श्रीराम का स्टीकर, जय श्री राम और अयोध्या के स्टीकर शामिल हैं। इसके अलावा भी आपको बहुत सारे स्टीकर मिल जाएंगे।

कैसे भेजें भगवान राम से जुड़े स्टीकर्स

  • Whatsapp पर भगवान राम से जुड़े स्टीकर्स भेजने के लिए सबसे पहले वाट्सऐप ओपन करें।
  • अब यहां किसी चैट बॉक्स को खोलें
  • चैट बॉक्स के नीचे स्टीकर का आईकन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • एब इस पर स्टीकर सर्च करने का ऑप्शन आएगा।
  • आप यहां राम मंदिर या श्रीराम से जुड़े स्टीकर खोज सकते हैं और एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं।

Read More: Vastu Tips For Money Growth: घर की इस दिशा में पैसे रखने से कभी नहीं आती कंगाली, गरीबी रहती है कोसों दूर 

क्रिएट करने का भी है फीचर

बता दें कि हाल ही में Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए स्टीकर क्रिएट करने का भी फीचर पेश किया है। इसमें यूजर्स अपने हिसाब से स्टीकर्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp