Jalabhishek of Ramlala: माता सीता के मायके से भारत पहुंचा पवित्र जल, इसी जल से होगा रामलला का स्नान
Jalabhishek of Ramlala: माता सीता के मायके से भारत पहुंचा पवित्र जल, इसी जल से होगा रामलला का स्नान! Jalabhishek of Ramlala
गोपालगंज: Jalabhishek of Ramlala अयोध्या की राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे देशभर में भक्तों की आस्था और विश्वास बढ़ती ही जा रही है। देशभर के लोग सहयोग करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों से भंडारा के लिए समाग्री भेजा जा रहा है। इसी बीच रामलला के जलाभिषेक के लिए आज नेपाल की नदियों का जल एकत्रित कर आयोध्या लाया जाएगा।
Read More: भोजपुरी एक्ट्रेस ने Sexy Video से पानी में लगाई आग, भीगा बदन देख फैंस भी हो रहे पानी-पानी
Jalabhishek of Ramlala जानकारी के अनुसार, आज नेपाल से निकली जलाभिषेक यात्रा आज रात तक गोपालगंज पहुंची चुकी है। इसी दौरान भक्तों ने भव्य तरीके से स्वागत किया। नदियों के पवित्र जल को गहवा माई रथ यात्रा समिति के साथ नेपाल हिंदू परिषद की ओर से जनकपुर से अयोध्या ले जाएगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय रामलला को नेपाल की नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा।
बता दें कि जनकपुर नेपाल भगवान श्री राम का ससुराल है। जनकपुर नेपाल का प्रसिद्ध स्थल है। यहां राजा जनक का निवास है, जो माता सीता के पिता थे। यह शहर भगवान राम की ससुराल के रूप जाना जाता है।

Facebook



