These five zodiac sign will become rich with Sarwarth Siddhi yoga

Aaj Ka Rashifal: दो दिन बाद बनेगा सबसे शक्तिशाली योग, सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वाले जातकों का भाग्य

Aaj Ka Rashifal: Sarwarth Siddhi yoga : दो दिन बाद बनेगा सबसे शक्तिशाली योग, सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वाले जातकों का भाग्य

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 10:46 AM IST, Published Date : March 20, 2023/10:02 am IST

राशिफल। Aaj ka Rashifal 20 March:  Sarwarth Siddhi yoga : हमारे जीवन में ग्रहों की चाल का खास असर पड़ता है। सनातन धर्म में इसके अलावा सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवता को समर्पित किये गए हैं। आज 20 मार्च है, और आज सोमवार है। सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही हिंदू धर्म में मनुष्यों के राशिफल की गणना ग्रहों की चाल पर निर्भर करती हैं। इसके साथ ही दो दिन बाद सबसे शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस योग का 12 राशियों पर खास प्रभाव। पड़ेगा। इसके अलावा कुछ राशियों पर सर्वार्थ सिद्धि योग का सबसे अच्छा परिणाम पड़ने वाला है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां।

मेष राशि –

तनाव आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं
अपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी ….
आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी ….
वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें…
उपाय करें तो लाभ होगा-
मानसिक शांति हेतु मंत्र जाप करें…
हनुमान मंदिर में चमेली तेल चढ़ायें…
मसूर का दान करें,

वृषभ –

कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी ….
कुछ ऐसा भी अवसर आ सकता है जब आपको कुछ निराशा महसूस हो सकता है…
अहंकार तथा आत्म-सम्मान को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें…
शांति के लिए –
ऊॅ नमः षिवाय का एक माला जाप करें……
चीनी या चावल का दान करें….
स्वेत वस्त्र धारण करें……

मिथुन –

आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा ….
आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा….
दोषों को दूर करने के लिए …
सत्यनारायण भगवान की पूजा…
श्री सूक्य का पाठ करें….

कर्क –

आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे…
आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता….
जीवन साथी से मतभेद संभव…
कष्टों से बचाव के लिए –
महामाया के दर्षन करें….
कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें…,
गाय को रोटी खिलायें…

सिंह –

सिंह राशि वाले सभी जातकों के……
चोट की आषंका…
वाहन बिगडने के कारण तनाव….
दोस्तों से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिल जायेगा….
उपाय करने चाहिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
गाय या कुत्ते को आहार दें…

कन्या –

मन व्यस्थित रह सकता है…
निर्णय में भ्रम की स्थिति…
एलर्जी से शारीरिक कष्ट…
उपाय आजमायें-
शनि जाप कर दिन की शुरूआत करें…
शंकर की उपासना करें…
गरीबो को दान दें…

तुला –

स्थान परिवर्तन के योग…
आलस्य तथा भ्रम से हानि…
नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति…
घरेलू सुखों में वृद्धि….
चंद्रमा कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

वृश्चिक –

कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि….
परिणाम का सन्देश आपको मिलेगा…जिसमें आपके लिए शुभ सूचना होगी…
सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी…
सूर्य के उपाय –
प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प… शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें… सूर्य नमस्कार करें..

धनु –

शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ….
जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी…
यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट…
मंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..

मकर –

लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक…
धन खर्च से तनाव…
स्टूडेंट्स को उनके परिश्रम के अनुसार उनको फल प्राप्त होगा ….
बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कुंभ –

मित्रों के साथ मुलाकात…
पारिवारिक उत्सव से प्रसन्नता….
नये व्यापार की योजना…
अफवाह के कारण मानसिक चिंता….
शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मीन –

संतान के स्वास्थ्य से कष्ट…
अध्ययन में बाधा से तनाव…
पड़ोसियों से विवाद….
चंद्रमा के उपाय करें-
ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
दूध, चावल, का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

 
Flowers