Aghan month will start from tomorrow, definitely do these measures to please Shri Krishna
Aghan month 2022: शास्त्रों के अनुसार अगहन का महीना भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। इसे अगहन के महीने के नाम से भी जाना जाता है। इस माह में श्री कृष्ण की भक्ति को उत्तम माना गया है। बता दें कि गीता में श्री कृष्ण ने स्वयं को मार्गशीर्ष का महीना बताया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस माह का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि इस माह में भगवान शिव और भगवान राम और मां सीता का विवाह हुआ था। मार्गशीर्ष माह को लेकर ये भी प्रचलित है कि इस माह से ही नए साल की शुरुआत हुआ करती थी। 9 नवंबर, बुधवार से इस माह की शुरुआत हो रही है। इस माह में कुछ जरूरी काम करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाई जा सकती है।
राजधानी में कल जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Aghan month 2022: स्कंदपुराण के मुताबिक, मार्गशीर्ष माह को श्री कृष्ण ने अपना प्रिय महीना बताया है। इस दौरान सुबह जल्दी उठकर और पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस माह में नदी में स्नान के महत्व पर जोर दिया गया है। कहते हैं कि अगर पवित्र नदी में स्नान संभव न हो, तो व्यक्ति नियमित रूप से स्नान के पानी में गंगाजल डालकर भी स्नान कर सकता है।
भारी रजाई, कंबल साफ करने में हो रही परेशानी, करें ये आसान 3 उपाय
Aghan month 2022: महाभारत के अध्याय में बताया गया है कि मार्गशीर्ष माह में व्यक्ति को एक समय ही भोजन करना चाहिए। इस दिनों अपने सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए। इन सब बातों का अनुसरण करने से तमाम रोगों और पापों से मुक्ति दिलाता है। कहते हैं कि इस माह में व्रत रखने से व्यक्ति निरोगी और बलवान बनता हैं। साथ ही, व्यक्ति का अगला जन्म भी सुखमय बनता है।
इंटरनेट पर छाया रकुल प्रीत का नया लुक, तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Aghan month 2022: अगहन माह में चांदी और अन्न दान को भी बहुत शुभ माना गया है। इससे व्यक्ति को यौन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। व्यक्ति बलवान होता है, वहीं व्यक्ति इस माह में अन्न का दान करने से करने उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और दुखों का नाश होता है।