कल मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, इस मंत्र का करें जाप, जानिए पूजा विधि

कल मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, इस मंत्र का करें जाप, जानिए पूजा विधि

कल मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, इस मंत्र का करें जाप, जानिए पूजा विधि
Modified Date: November 29, 2022 / 05:28 am IST
Published Date: April 25, 2020 5:45 am IST

धर्म। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाया जाता है। कल यानी रविवार को पर्व मनाई जाएगी। पर्व को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा किया जाता है।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लेंगे मैराथन बैठक, IMA के सदस्यों के साथ करेंगे मीटिंग

हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ और पवित्र तिथि मानी गई है। अक्षय तृतीया के दिन सुबह पानी में गंगाचल मिलाकर स्नान करें। इसके बाद पूजा स्थल पर भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर उनका विधि-विधान के साथ पूजा करें। भगवान विष्णु और  माता लक्ष्मी संग पूजा करने के साथ तुलसी को दीप जलाकर उनकी भी पूजा करें। पूजा में भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की आरती और मंत्रों का उच्चारण कर दान का संकल्प करना चाहिए। अक्षय तृतीया पर महालक्ष्मी पूजा मंत्र ‘ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्।।’ का जाप करना फलदायी होता है।

 ⁠

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया संतोष, आज रायपुर एम्स से दो और कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों 

इस साल अक्षय तृतीया की तिथि 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से आरंभ हो जाएगी जो 26 अप्रैल के दिन दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। पंचांग के अनुसार 26 अप्रैल को सूर्योदय व्यापिनी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग से 26 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Read More News: राजस्थान में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस मिले, संक्रमितों की संख्या 2059 पहुंची

 


लेखक के बारे में