Vastu Tips : काले चावल से खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजें, बस करने होंगे ये अचूक उपाय
Kaale Chawal Ka Totka : सफेद व पीले चावल का प्रयोग पूजा-पाठ में और काले चावल का तंत्र प्रयोग में किया जाता है, वहीं शास्त्रों में काले चावल के टोटके बताए गए हैं।
kaale chaaval ke totake se door hogee jeevan kee sabhee samasyaen
नई दिल्ली। Kaale Chawal Ka Totka: ज्योतिष शास्त्र में अक्षत यानी चावल का बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है। चावल यानी अक्षत को पवित्र और शुभ माना जाता है। देवताओं की पूजा से लेकर किसी भी मांगलिक कार्य में अक्षत का उपयोग होता है। वास्तु शास्त्र में चावल के कई उपाय और टोटके बताए गए हैं। जैसा कि सफेद व पीले चावल का प्रयोग पूजा-पाठ में और काले चावल का तंत्र प्रयोग में किया जाता है, वहीं शास्त्रों में काले चावल के टोटके बताए गए हैं। इससे एक नहीं बल्कि कई समस्याएं दूर होती है।
Makar Sankranti 2023: 14 या 15 कब है मकर संक्रांति..? जानें स्नान, दान का शुभ मुहूर्त और समय
Kaale Chawal Ka Totka: काले चावल के टोटके से दूर होंगी ये समस्याएं
सुख समृद्धि के लिए
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। ऐसे में अगर आप भी यह चाहत रखते हैं तो काले चावल के टोटके से पूरी हो सकती है। इसके लिए आपको सोमवार के दिन काले चावल के कुछ दानों को सफेद रंग के कपड़े में बांध कर इसे मां काली के चरणों में अर्पित करना होगा। ऐसा करने से ना सिर्फ घर सुख-समृद्धि से भर जाता है बल्कि परिवार के लोग खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं।
नौकरी के लिए
अगर आप बेरोजगार हैं या फिर नौकरी में समस्याएं आ रही हैं तो इसके लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को सरसों का तेल और काले चालव मिलाकर चढ़ाएं। इसके साथ ही ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें। इस उपाय से जल्द ही आपको मनचाही नौकरी मिलेगी।
कहीं आपकी हथेली पर तो नहीं ऐसे निशान..? जान लें.. बदल सकता है आपका भी भाग्य
नौकरी-व्यापार में सफलता के लिए
नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए पूजाघर में उड़ते हुए हनुमानजी की एक तस्वीर स्थापित करें। हनुमान जी की तस्वीर के पीछे एक पोटली में काले चावल के कुछ दाने बांधकर छिपा दें।
आर्थिक लाभ पाने के लिए
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कुएं में काले चावल के दाने डाल दें। इससे न सिर्फ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि व्यापार में तरक्की भी होगी।
दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए
दांपत्य जीवन में किसी कारण कड़वाहट पैदा हो गई है और आपसी प्यार कम हो गया है, तो इसके लिए पीपल के पेड़ में काले चावल मिलाकर जल चढ़ाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है।
संतान प्राप्ति के लिए
संतान सुख की प्राप्ति के लिए शनिवार के दिन तेल के दीपक में काले चावल मिलाकर जलाएं और इसे पीपल पेड़ के पास रखें।
रोग से मुक्ति पाने के लिए
लंबे समय से किसी बीमारी या रोग से ग्रसित हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए काले चावल का यह उपाय करें। सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग में काले चावल, दूध और जल मिश्रित कर चढ़ाएं। इसके बाद कुछ मीठा भोग लगाएं।

Facebook



