astrology: नवरात्रि में घर ले आएं ये 5 चीजें, सुख-समृद्धि में हो जाएगी वृद्धि

इन नौ दिनों में मां अम्बे के 9 स्वरूपों की विशेष आराधना की जाती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा-पाठ के अलावा नवरात्र में कुछ चीजों की खरीदारी करना भी बहुत फलदायी माना गया है। Astrology: Bring these 5 things home in Navratri, there will be increase in happiness and prosperity

astrology: नवरात्रि में घर ले आएं ये 5 चीजें, सुख-समृद्धि में हो जाएगी वृद्धि

astrology

Modified Date: November 29, 2022 / 06:26 pm IST
Published Date: March 24, 2022 8:44 am IST

नई दिल्ली। Navratri Pujan Vidhi :  इस बार चैत्र नवरात्रि पर्व 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होकर नौ दिनों यानी 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस साल कोई भी तिथि घट नहीं रही है। नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म में बहुत महत्व रखता है। इन नौ दिनों में मां अम्बे के 9 स्वरूपों की विशेष आराधना की जाती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा-पाठ के अलावा नवरात्र में कुछ चीजों की खरीदारी करना भी बहुत फलदायी माना गया है।

1. मिट्टी का घर

नवरात्रि में छोटा सा मिट्टी का घर खरीदकर लाएं और उसे घर के पूजा स्थल के में मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के सामने रख दें। इससे आपके घर परिवार में सदा सुख शांति बनी रहेगी। वहीं अगर आप नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो भी ये उपाय शुभ माना जाता है।

read more: एयरपोर्ट पर Check-in के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आधार कार्ड दिलाएगा प्रवेश

 ⁠

2. चांदी की वस्तु

जो लोग अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं उन्हें नवरात्र में अपनी सामर्थ्य अनुसार कोई भी चांदी की चीज खरीदनी चाहिए। चांदी की वस्तु लाकर मां अम्बे को समर्पित कर दें। इससे आपको पैसों की कभी कमी नहीं होगी।

3. सुहाग सामग्री

अगर आप अपने और अपने परिवार के सौभाग्य की कामना करते हैं तो संपूर्ण सुहाग की सामग्री खरीदकर नवरात्रि के नौवें दिन मां काली को अर्पित करें।

read more: budh gochar 2022: 6 राशि वालों के लिए बुध का गोचर शुभ संकेत नहीं.. करियर, कारोबार और पैसों के मामले में अलर्ट रहने की जरुरत

4. मौली

जो लोग कार्य क्षेत्र में सफल होने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें नवरात्रि में किसी भी दिन मौली खरीदकर और उसमें 9 गांठें लगाकर माता रानी के आगे रख देनी है। इससे आपके सभी रुके हुए कार्य अच्छे से पूर्ण हो जाएंगे।

5. त्रिकोण पताका

जिन भक्तों को विदेश यात्रा का सुख प्राप्त करना है वे लोग नवरात्रि के पहले दिन एक लाल रंग की त्रिकोण पताका घर लाएं और नौ दिनों तक पूजा करने के बाद उसे नवमी के दिन मां दुर्गा के किसी मंदिर में गुंबद पर लगा आएं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com