Bhaum Pradosh Vrat Katha : त्वरित फलदायी है भौम प्रदोष व्रत की कथा, इस कथा का फल कभी नहीं जाता निष्फल,, मिलेगा महादेव का विशेष आशीष

The story of Bhauma Pradosh Vrat is very fruitful, the fruit of this story never goes in vain, you will get special blessings of Mahadev

Bhaum Pradosh Vrat Katha : त्वरित फलदायी है भौम प्रदोष व्रत की कथा, इस कथा का फल कभी नहीं जाता निष्फल,, मिलेगा महादेव का विशेष आशीष

Bhaum Pradosh Vrat Katha

Modified Date: February 24, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: February 24, 2025 3:49 pm IST

Bhaum Pradosh Vrat Katha : प्रदोष व्रत, हिंदू धर्म का एक व्रत है। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है। जो प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है वह प्रदोष भौम प्रदोष व्रत या मंगल प्रदोष व्रत कहलाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सब तरह के दोष दूर होते हैं। प्रदोष व्रत कलियुग में अति मंगलकारी और शिव कृपा प्रदान करने वाला होता है। माह की त्रयोदशी तिथि में सायं काल को प्रदोष काल कहा जाता है। मान्यता है कि प्रदोष के समय महादेव कैलाश पर्वत के रजत भवन में इस समय नृत्य करते हैं और देवता उनके गुणों का स्तवन करते हैं। जो भी लोग अपना कल्याण चाहते हों यह व्रत रख सकते हैं। प्रदोष व्रत को करने से सब प्रकार के दोष मिट जाता है। सप्ताह के सातों दिन के प्रदोष व्रत का अपना विशेष महत्व है।

Bhaum Pradosh Vrat Katha : आईये जानते हैं भौम प्रदोष व्रत कथा विस्तार से..

एक समय की बात है। एक नगर में एक वृद्धा रहती थी। उसका एक ही पुत्र था। वृद्धा की हनुमानजी पर गहरी आस्था थी। वह प्रत्येक मंगलवार को नियमपूर्वक व्रत रखकर हनुमानजी की आराधना करती थी। एक बार हनुमानजी ने अपनी भक्तिनी उस वृद्ध महिला की श्रद्धा का परीक्षण करने का विचार किया।

 ⁠

Bhaum Pradosh Vrat Katha

हनुमानजी साधु का वेश धारण कर वृद्धा के घर गए और पुकारने लगे- है कोई हनुमान भक्त! जो हमारी इच्छा पूर्ण करे?
आवाज उस वृद्धा के कान में पड़ी, पुकार सुन वृद्धा जल्दी से बाहर आई और साधु को प्रणाम कर बोली- आज्ञा महाराज!
हनुमान वेशधारी साधु बोले- मैं भूखा हूँ, भोजन करूंगा, तुम थोड़ी जमीन लीप दो।
वृद्धा दुविधा में पड़ गई। अंतत: हाथ जोड़कर बोली- महाराज! लीपने और मिट्टी खोदने के अतिरिक्त आप कोई दूसरी आज्ञा दें, मैं अवश्य पूर्ण करूंगी।

Bhaum Pradosh Vrat Katha

साधु ने तीन बार प्रतिज्ञा कराने के पश्चात् कहा- तू अपने बेटे को बुला। मैं उसकी पीठ पर आग जलाकर भोजन बनाऊंगा।
यह सुनकर वृद्धा घबरा गई, परंतु वह प्रतिज्ञाबद्ध थी। उसने अपने पुत्र को बुलाकर साधु को सौंप दिया।

वेशधारी साधु हनुमानजी ने वृद्धा के हाथों से ही उसके पुत्र को पेट के बल लिटवाया और उसकी पीठ पर आग जलवाई। आग जलाकर दु:खी मन से वृद्धा अपने घर में चली गई।

इधर भोजन बनाकर साधु ने वृद्धा को बुलाकर कहा- उनका भोजन बन गया है। तुम अपने पुत्र को पुकारो ताकि वह भी आकर भोग लगा ले।
इस पर वृद्धा बोली– उसका नाम लेकर मुझे और कष्ट न दें।

Bhaum Pradosh Vrat Katha

लेकिन जब साधु महाराज नहीं माने तो वृद्धा ने अपने पुत्र को आवाज लगाई। वह अपनी माँ के पास आ गया। अपने पुत्र को जीवित देख वृद्धा को बहुत आश्चर्य हुआ और वह साधु के चरणों में गिर पड़ी।

तब हनुमानजी अपने वास्तविक रूप में प्रकट हुए और वृद्धा को भक्ति का आशीर्वाद दिया।

हर हर महादेव !
जय श्री हनुमान !

————

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Vijaya Ekadashi Vrat Katha : इस कथा को किये बिना अधूरा है विजया एकादशी का व्रत,, इस कथा को पढ़ते ही रुके हुए सभी कार्य हो जायेंगे संपन्न

Mahashivratri 2025 tips : महाशिवरात्रि के दिन जाने कौन सी वस्तु शिवलिंग पर चढ़ाएं और कौन सी न चढ़ाएं? इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Holashtak 2025 : क्या होता है होलाष्टक? जाने होलाष्टक के इन 8 दिनों में क्यों लग जाती है शुभ कार्यों पर रोक? इस दौरान क्या करें क्या न करें..

Kaal bhairav ashtakam stotram : अगर हैं काले जादू या बुरी नज़र से पीड़ित, तो इससे छुटकारा पाने के लिए अवश्य पढ़ें काल भैरव अष्टकम स्तोत्र एवं आरती

Shri Ram Chalisa : प्रभु श्री राम ‘नैय्या के खिव्वैया बन करते हैं बेडा पार’, रोज़ाना आवश्य पढ़ें श्री राम चालीसा एवं श्री राम रक्षा स्तोत्र

Holi ki Aarti : श्री नरसिंह भगवान की कृपा पाने के लिए होलिका दहन पर गयी जाने वाली 3 विशेष आरतियां, प्रभु खुश होकर देते हैं शुभ आशीष

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.