Chaitra Navratri Subh Muhurt: इस नवरात्रि खरीदने जा रहे सोना-चांदी या मकान…? नोट कर लें खरीदारी का शुभ मुहूर्त
Chaitra Navratri Subh Muhurt: इस नवरात्रि खरीदने जा रहे सोना-चांदी या मकान...? नोट कर लें खरीदारी का शुभ मुहूर्त Chaitra Navratri 2024
Chaitra Navratri Subh Muhurt
Chaitra Navratri Subh Muhurt: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में नवरात्रि का विशेष महत्व है। साल में चार नवरात्रि पड़ती है, जिसमें में चैत्र नवरात्रि एक है, जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार 9 अप्रैल, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और समापन 17 अप्रैल को राम नवमी पर होगा। नवरात्रि पर अक्सर लोग कुछ नया खरीदने की सोचते हैं। अगर आप भी इस नवरात्रि कुछ खरीदने की योजना बना रहे हैं तो शुभ मुहूर्त के बारे में जरूर जान लें।
Read more: Chaitra Navratri Totke: इस चैत्र नवरात्रि कर लें ये आसान उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल रात 9. 44 बजे तक है। घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 05.46 बजे से सुबह 9.08 बजे तक किया जा सकता है। इसके बाद सुबह 11.36 बजे से 12.24 दोपहर तक अभिजीत मुहूर्त में भी घट स्थापित करना भक्तों के लिए लाभकारी होगा।
Read more: Chaitra Navratri Ke Upay: चैत्र नवरात्रि पर काले तिल से करें ये उपाय, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति, सभी परेशानियां होगी दूर
खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि पर अगर आप सोना-चांदी या फिर नया मकान या कुछ भी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 14 अप्रैल यानि नवरात्रि के छठे दिन भूमि, वाहन, फ्लैट,मकान की खरीदारी कर सकते हैं। इस दिन दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 4 बजे तक का समय इसके लिए शुभ है। वहीं, 16 अप्रैल यानि महाष्टमी का दिन भी घर, फ्लैट के रजिस्ट्री के साथ सोना या ज्वेलरी खरीदने के लिए बेहद अच्छा समय है। इस दिन दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 53 मिनट तक का समय सोना, फ्लैट, मकान के खरीदारी के लिए शुभ माना जा रहा है।

Facebook



