Devguru Brihaspati Gochar 2023

देवगुरु बृहस्पति के गोचर करने से इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, भगवान सत्यनारायण की पूजा से मिलेगा धन वैभव

पुरुषार्थ से भाग्य का निर्माण हो जाता है, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये भी पुरुषार्थ का सहारा लेना पड़ता हैं! Devguru Brihaspati Gochar 2023

Edited By :   Modified Date:  January 26, 2023 / 05:52 PM IST, Published Date : January 26, 2023/5:52 pm IST

रायपुर: Devguru Brihaspati Gochar 2023 अनुकूल परिस्थितियां सौभाग्य हैं और प्रतिकूल परिस्थितियां दुर्भाग्य हैं। यही सुख और दुःख के रूप में फल देते हैं। कुण्डली से अपने भाग्य का पता लगाकर मनुष्य अपने सदाचारी, पापरहित, निस्वार्थ, पवित्र जीवन से अपने भाग्य को संवारकर सुख प्राप्त कर सकता हैं। सौभाग्य में वृद्धि तथा दुर्भाग्य में कमी का यही एक उपाय है।

Read More: राजधानी में पठान फिल्म को लेकर मॉल में हंगामा, हिंदू संगठन और​​ शिवसेना ने बेशर्म रंग गाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Devguru Brihaspati Gochar 2023 पुरुषार्थ से भाग्य का निर्माण अवश्य हो जाता है तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये भी पुरुषार्थ का सहारा लेना पड़ता हैं, किन्तु भाग्य को पलटा नहीं जा सकता, उसमे केवल सुधार किया जा सकता हैं और पुरूषार्थ करने के लिए व्यक्ति की कुंडली में तीसरे, पंचम, दसम एवं एकादश स्थान को देखकर उन स्थानों के ग्रह एवं उन स्थानों से संबंधित ग्रहों के अनुकूल या प्रतिकूल का ज्ञान प्राप्त कर उस ग्रह से संबंधित प्रयास करने से व्यक्ति अपने पुरूषार्थ को बेहतर कर सकता है।

Read More: बच्चों के लिए खुशखबरी! कार्यक्रम के दौरान हुआ छुट्टी का ऐलान, इस जिले के स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह

जैसे यदि तीसरे स्थान का ग्रह यदि छठवे, आठवे या बारहवे हो जाए तो उस ग्रह से संबंधित मंत्रजाप, दान एवं ग्रह शांति कर उस ग्रह को अनुकूल कर पुरूषार्थ करने से मनोबल को बढ़ाया जा सकता है। इसी प्रकार पंचम के ग्रह को अनुकूल एकाग्रता को बढ़ाया जाता है। दसम के ग्रह को अनुकूल कर प्रयास को पुरूषार्थ द्वारा बढ़ाकर जीवन में सौभाग्य में बढ़ोतरी की जा सकती है और इसके लिए बुधवार के दिन सत्यनारायण की पूजा करनी चाहिए। कथा सुनने और पूजन कर दान करने से प्रतिकूल परिस्थितियाँ खत्म होती हैं और सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है।

Read More: Union Budget 2023: बजट में सरकार कर सकती है युवाओं के लिए बड़ी घोषणा, सफल हुए तो नहीं रहेगी पैसे की कमी

वृषभ

बास और सहयोगियों का आगम आपके घर पर होगा ….

घरेलू उत्सव में सभी शामिल होने से दिन खुषगवार…

दिनभर व्यस्तता रहेगी….

चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए –

ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें,

दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें,

श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

कर्क

आपके काम की प्रसन्नसा होगी…

लोगों के काम आना सुखद होगा…

स्वयं के कार्य में विलंब..

गुरू के उपाय –

ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,

मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,

सिंह

 

नये वाहन की खरीदी….

अध्ययन हेतु लंबी यात्रा….

फूडपायजनिंग…..

मंगल के उपाय –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,

हनुमानजी की उपासना करें,

मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,

 
Flowers