विनायक चतुर्थी पर खुलने जा रहे इन राशि वालों के बंद किस्मत के ताले, बप्पा दिलाएंगे दौलत-शोहरत का लाभ
Dhriti/Sukarma Yoga विनायक चतुर्थी पर खुलने जा रहे इन राशि वालों के बंद किस्मत के ताले These 4 Zodiac Signs Will Benefit Most
Ganesh Chaturthi/Brahma Yoga
These 4 Zodiac Signs Will Benefit Most: हिंदू धर्म में हर देवा-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन्ही में से एक हैं बुद्धि के दाता गणपति जी, जिन्हें विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 11 मई को वैशाख विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस बार विनायक चतुर्थी पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, जिसमें सुकर्मा योग, धृति योग, मृगशिरा नक्षत्र शामिल हैं। ये सभी शुभ योग चार राशियों को जमकर लाभ देगा।
Read more: Vaishakh Vinayak Chaturthi 2024: कब है वैशाख विनायक चतुर्थी? यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
विनायक चतुर्थी पर ये राशियां रहेगी लकी These 4 Zodiac Signs Will Benefit Most
मिथुन राशि
विनायक चतुर्थी मिथुन राशि वालों को सोच-समझकर किए गए कार्य में जरूर सफलता मिलेगी। जीवन में सुख-सुविधा बढ़ेंगी। आपके मेहनत का फल मिलेगा। लंबे समय से रूके हुए काम पूरे होंगे। पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।
कन्या राशि
कार्यस्थल पर बॉस की बात मानने के आगे कोई खुशखबरी मिल सकती है। कहीं यात्रा पर जा सकते हैं। कारोबारियों की जमकर कमाई होगी। आपके मेहनत का फल जल्द मिलने वाला है। घर में समय बिताने का मौका मिलेगा।
धनु राशि
विनायक चतुर्थी धनु राशि के जातकों को जरूरी सहयोग मिलेगा। लंबे समय से रूके हुए काम पूरे होंगे। बिजनेस में पार्टनरशिप से लाभ होगा। पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत भी अच्छा रहेगा।
मीन राशि
These 4 Zodiac Signs Will Benefit Most: व्यापारियों के लिए समक अनूकुल है। ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करना लाभ देगा। आय में बढ़ोतरी के योग बनते दिख रहे हैं। करियर में तरक्की मिलेगी। वैवाहिक जीवन खुशी-खुशी बितेगा। कहीं यात्रा पर जा सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



