Kharmas 2025: क्या खरमास में नाखून और बाल काटना सच में लाता है संकट? जानिए शास्त्रों की चौंकाने वाली सलाह!
खरमास के दौरान विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं, क्योंकि इनका शुभ फल नहीं मिलता। इस महीने के दौरान कुछ और नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है।
(Kharmas 2025/ Image Credit: IBC24 News Customize)
- खरमास की अवधि: 16 दिसंबर से 14 जनवरी।
- विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक काम वर्जित।
- बाल, दाढ़ी और नाखून काटना सामान्यतः टालें।
Kharmas 2025: भगवान सूर्य के धनु राशि में गोचर के साथ ही खरमास की अवधि शुरू हो चुकी है। यह अवधि 16 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक रहेगी, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।
साल में दो बार खरमास
पंचांग के अनुसार, साल में दो बार 30-30 दिनों के लिए खरमास लगता है। इसके अलावा, सूर्य देव जब गुरु की राशि मीन में प्रवेश करते हैं, तो भी खरमास लागू होता है। इस दौरान विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं क्योंकि इनका शुभ फल नहीं मिलता।
खरमास में बाल, दाढ़ी और नाखून काटना
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, खरमास के दौरान बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं काटना चाहिए। इन्हें शरीर की प्राकृतिक ऊर्जा का हिस्सा माना जाता है और काटने से ऊर्जा का प्रवाह बाधित हो सकता है। इसलिए इन दिनों में बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं कटवाना चाहिए।
शास्त्रों का दृष्टिकोण
हालांकि शास्त्रों में बाल, दाढ़ी और नाखून को क्षौर कर्म के रूप में दैनिक स्वच्छता का हिस्सा माना गया है। आवश्यकता पड़ने पर इनका कटवाना उचित माना गया है। वहीं, विशेष तिथियों और दिनों जैसे मंगलवार, गुरुवार, संक्रांति, एकादशी और अमावस्या पर बाल-दाढ़ी या नाखून नहीं काटने की सलाह दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Samsung Galaxy S26 Ultra: स्मार्टफोन की दुनिया में तूफान! Galaxy S26 Ultra के ये धाकड़ फीचर्स सबको कर देंगे हैरान!
- Year Ender 2025: अब AI इस्तेमाल करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे! इन कंपनियों ने अचानक फ्री कर दिए अपने महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान
- December Deadline: सिर्फ गिनती के दिन बचे! 31 दिसंबर से पहले निपटाएं ये जरूरी काम, वरना चुकानी पड़ेगी भारी कीमत!

Facebook



