Ganpati Sthapana Muhurat 2024: गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए हैं 3 शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री जानें यहां

Ganpati Sthapana Muhurat 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानि 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी प्रारंभ हो रही है। इस दिन देशभर में शुभ

Ganpati Sthapana Muhurat 2024: गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए हैं 3 शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री जानें यहां

Ganpati Sthapana Muhurat 2024

Modified Date: September 6, 2024 / 09:40 pm IST
Published Date: September 6, 2024 9:40 pm IST

नई दिल्ली : Ganpati Sthapana Muhurat 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानि 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी प्रारंभ हो रही है। इस दिन देशभर में शुभ मुहूर्त में बप्पा की स्थापना की जाएगी। मान्यता है मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में और सूर्यास्त से पहले कर लेना चाहिए, इससेघर-परिवार पर गौरी पुत्र गजानन की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें : Ganesh Ji Ke Vahan Mausak Ki Katha : मूसक कैसे बना गणेशजी का वाहन? इसके पीछे है रोचक पौराणिक कहानी, जानें आप भी.. 

गणेश चतुर्थी स्थापना मुहूर्त

Ganpati Sthapana Muhurat 2024:  गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। भादों माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03.01 पर शुरू होगी और 7 सितंबर 2024 को शाम 05.37 तक रहेगी।

 ⁠

गणेश जी स्थापना मुहूर्त – सुबह 07.36 – सुबह 09.10
मध्याह्न काल मुहूर्त – दोपहर 11.03 – दोपहर 01.34
तीसरा शुभ मुहूर्त – दोपहर 01.53 – दोपहर 03.27

मूर्ति स्थापना का शुभ समय

Ganpati Sthapana Muhurat 2024:  गणेश पुराण के मुताबिक गणपति का जन्म चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल, यानी दिन के दूसरे पहर में हुआ था। 7 सितंबर को ये शुभ काल सुबह 11.20 बजे से शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Chakradhar Samaroh Raigarh 2024: रायगढ़ के चक्रधर समारोह में इस बार ‘हेमा मालिनी’ की प्रस्तुति.. पहले दिन कथक और करमा नृत्य का दिखेगा संगम, जानें पूरा कार्यक्रम

गणेश चतुर्थी की पूजा सामग्री

मिट्‌टी के गणेशजी की प्रतिमा, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, सुपारी, सिंदूर, गुलाल, लौंग, जनेऊ, लाल रंग का वस्त्र, पूजा की चौकी, चौकी पर बिछाने का पीला कपड़ा, दूर्वा, कपूर, पंचमेवा, दीपक,धूप, पंचामृत, मौली, फल, गंगाजल, कलश, फल, नारियल, चंदन, केला, फूल माला, आम के पत्ते, अष्टगंध।

स्थापना विधि

Ganpati Sthapana Muhurat 2024:  गणेश चतुर्थी पर सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद धुले कपड़े पहनें. जहां मूर्ति स्थपाना करनी है वहां सफाई कर व्रत का संकल्प लें।
शुभ मुहूर्त में पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर चावल रखें। चौकी पर दाहीने ओर कलश स्थापित करें. कलश में ब्रह्मांड के देवी-देवता विराजित होते हैं। अब चौकी पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें।
मूर्ति पर आम के पत्ते से जल और पंचामृत थोड़ा सा छिड़ें. अब उन्हें जनेऊ पहनाएं. पूजा की सारी सामग्री अर्पित करें।
मोदक, लड्‌डू का भोग लगाएं। गणेश चालीसा, गणेश स्तोत्र का पाठ करें और धूप दीप जलाकर आरती करें। इसी तरह शाम को भी आरती करें।

यह भी पढ़ें : Electric Scooter Safety Features: दुर्घटना से पहले अलर्ट करेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, नया सेफ्टी फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे खुश 

गणेश जी के प्रिय फूल- मल्लिका, जाती, गुलाब, चंपा,गेंदा, कमल और कनेर के फूल प्रिय हैं. इन्हें चढ़ाएं।

गणेश जी के प्रिय पत्ते – दूर्वा, धतूरा, आंक, बेलपत्र, शमी पत्र, केला, कनेर।

गणेश जी के प्रिय भोग – मोदक, लड्‌डू, मखाने की खीर, केला, मालपुआ, नारियल।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.