Har samasya ka samadhan by Pandit mishra

सालों से अटका है कोई काम, तो अब न हो परेशान, पंडित मिश्रा ने बताया हर समस्या का ऐसे होगा निदान

Har samasya ka samadhan by Pandit mishra पंडित मिश्रा ने बताया एक ऐसा चमत्कारी उपाय जिसे करने से होता है हर समस्या का समाधान

Edited By :   Modified Date:  April 12, 2023 / 06:26 PM IST, Published Date : April 12, 2023/6:25 pm IST

Har samasya ka samadhan by Pandit mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने एक ऐसा चमत्कारी उपाय जिसे करने से होता है हर समस्या का समाधान करने का दावा किया है।

Har samasya ka samadhan by Pandit mishra: वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा ने बताया कि बहुत बड़ी समस्या जिसका समाधान सालों से निकल ही न रहा हो। बहुत बड़ी समस्या से अगर जूझ रहे हो तो वेलपत्र का कमल पुष्प बनाओ। 21, 31, 51, 108 वेलपत्र को एक साथ लेकर कमलपुष्प का निर्माण करना है। फिर कमलपुष्प का निर्माण करके बीच में रख लीजिए लाल चंदन उसके उपर पीला अक्ष्त, हाथ की हथेली में लेकर बाबा से निवेदन करके शिवलिंग पर चढ़ा दीजिए। चढ़ाने के बाद 7 लोटा पानी धीरे-धीरे अपनी कामना बोलकर चढ़ाना शुरू करेंगे तो समस्या कैसी भी हो निपटारा जरूर मिलेगा।

ये भी पढ़ें- एक बार फिर मौसम बदलेगा करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार, जानें आपके शहर का हाल

ये भी पढ़ें- जानें एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा कि ‘जेल नहीं जाना’ ? पीएम मोदी से जुड़ा है मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें