Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat: इस साल कब मनाई जाएगी हरयाली तीज, क्या है पूजा विधि और शुभ मुहूर्त, जानें यहां

Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat: आज हम आपको बताएंगे कि, हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा और व्रत की संपूर्ण पूजा विधि क्या है।

Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat: इस साल कब मनाई जाएगी हरयाली तीज, क्या है पूजा विधि और शुभ मुहूर्त, जानें यहां

Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 26, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: July 26, 2025 11:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • हिंदू धर्म शास्त्रों में हरियाली तीज के व्रत को काफी महत्वपूर्ण माना गया है।
  • हरियाली तीज के व्रत सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है।
  • हरियाली तीज का व्रत रविवार को 27 जुलाई को रखा जाएगा।

नई दिल्ली: Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat: हिंदू धर्म शास्त्रों में हरियाली तीज के व्रत को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। हरियाली तीज के व्रत सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। हरियाली तीज के व्रत को शादीशुदा और कुंवारी लडकियां दोनों ही रखती है। ऐसी मान्यता है कि, शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती है। इतना ही नहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती माता की पूजा की जाती है। सभी के मन में ये सवाल है कि, इस बार हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि, हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा और व्रत की संपूर्ण पूजा विधि क्या है।

यह भी पढ़ें: Pension Increase News: सरकार ने बढ़ाया मासिक पेंशन.. अब 6000 की जगह मिलेगा 15 हजार रुपये, पारिवारिक पेंशन में भी इजाफा

कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत?

Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat:  शास्त्रों के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत रविवार को 27 जुलाई को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल तृतीया तिथि का आरंभ 26 जुलाई शनिवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर होगी और 27 जुलाई की रात 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई रविवार के दिन रखा जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा – जवानों की वीरता और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस 

महिलाएं हरियाली तीज पर इन बातों का रखें विशेष ख्याल

Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat:  इस महिलाओं को हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और हरी चूड़ियां भी।
हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें और शादीशुदा महिलाएं खुद भी सोलह श्रृंगार करें।
जो महिलाएं व्रत कर रही हैं उन्हें भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए। खाने पीने से व्रत अधूरा माना जाता है।
साथ ही इस दिन काले रंग के वस्त्र और चूड़ियां भूलकर भी न पहनें।

यह भी पढ़ें: Hostel Student Pregnant News: सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 10वीं की छात्राएं हो गई प्रेग्नेंट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

हरियाली तीज व्रत की संपूर्ण पूजा विधि

Hariyali Teej Date And Shubh Muhurat:  हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
इसके बाद सबसे पहले अपने पूजाघर को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर पूजा घर को पवित्र करें।
इसके बाद एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर माता पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें।
इसके बाद घी का दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लें और फिर माता पार्वती को श्रृंगार की सारी सामग्री अर्पित करें। इस बात का ध्यान रखें की माता पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा बालू से बनी होनी चाहिए। अगर बालू की प्रतिमा न हो तो आप तस्वीर भी रख सकते हैं।
इसके बाद सबसे पहले हाथ जोड़कर भगवान शिव और माता पार्वती की आवाहन करें और इसके बाग शिवजी का अभिषेक करें और माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करें।
इसके बाद हरियाली तीज व्रत कथा का पाठ करें और अंत में शिव पार्वती की आरती करे और हाथ जोड़कर पूजा में हुई कोई भी भूल चूक के लिए माफी मांगे।
अगले दिन बालू से बनी प्रतिमा को किसी नदी में विसर्जित कर दें।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.