Kumbh ke Liye Prayagraj Kaise Jaye? महाकुंभ के लिए बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से ऐसे पहुंचें प्रयागराज, 13 जनवरी से शुरू होगा आस्था का महापर्व
Kumbh ke Liye Prayagraj Kaise Jaye? महाकुंभ के लिए बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से ऐसे पहुंचें प्रयागराज, 13 जनवरी से शुरू होगा आस्था महापर्व
Kumbh ke Liye Prayagraj Kaise Jaye? महाकुंभ के लिए बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से ऐसे पहुंचें प्रयागराज / Image Source: Kumbh official website
प्रयागराज: Kumbh ke Liye Prayagraj Kaise Jaye? सनातन धर्म के आस्था का मेला यानि महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो इसलिए हर एक सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। दरअसल हर 12 साल में अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाले महाकुंभ में देश ही नहीं दुनियाभर से करोड़ों लोग राजसी के लिए पहुंचते हैं। इस बार महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है। अब बड़ा सवाल ये है कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज कैसे पहुंचें? बता दें कि देश के चार शहरों में महांकुंभ मेला का आयोजन होता है, जिसमें प्रयागराज (इलाहाबाद) उज्जैन, नासिक और हरिद्वार शामिल है।
Kumbh ke Liye Prayagraj Kaise Jaye? आपको बता दें कि महाकुंभ में देशभर से साधु संत, हर जाति धर्म के लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रशासन की ओर से हर वर्ग के लोगों के लिए राजसी स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। महाकुंभ मेले के बारे में ये धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं कि समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत कलश मिला था तो उसकी बूंदें इन्हीं चार शहरों प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में गिरी थीं. संभवत: इसी कारण से यहां कुंभ मेले का आयोजन होने लगा।
कब से कब तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमें पर्व में राजसी स्नान किया जाएगा। महाकुंभ में नागा साधु, किन्नर अखाड़ा, सहित सभी वर्ग के साधू पहुंचेंगे। यदि आप अब तक महाकुंभ मेले में नहीं गए हैं और इस बार जाने की इच्छा है तो हम आपको बता रहे हैं प्रयागराज कैसे पहुंचें।
महाकुंभ के लिए रेल मार्ग से प्रयागराज कैसे पहुंचें?
प्रयागराज में जनवरी से फरवरी 2025 में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। आप भारत के किसी भी शहर से बस, ट्रेन या प्लेन से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। लोगों की आस्था को देखते हुए रेलवे की ओर से कुंभ स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। प्रयागराज रेल मार्ग से देश के सभी बड़े शहरों से वेल कनेक्टेड है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 9-10 घंटे का समय लगता है। आप प्रयागराज और उसके आसपास के 8 रेलवे स्टेशन पर अपने शहरों से ट्रेन से पहुंच सकते हैं।

- प्रयागराज जंक्शन (PYJ)
- प्रयागराज रामबाग (PRRB)
- प्रयागराज संगम (पीवाईजी)
- प्रयाग जंक्शन (PRG)
- नैनी जंक्शन (NYN)
- प्रयागराज छेओकी (पीसीओआई)
- फाफामऊ जंक्शन (PFM)
- झूंसी (जेआई)
- सूबेदारगंज (एसएफजी)
महाकुंभ के लिए सड़क मार्ग से प्रयागराज कैसे पहुंचें?
सड़क मार्ग से आप जाने की तैयारी करें तो प्रयागराज शहर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। देश भर के कई प्रमुख स्थानों से राज्य द्वारा संचालित बसें उपलब्ध हैं। कई प्राइवेट ऑपरेटर प्रमुख शहरों के मार्गों पर निजी बसें भी चलाते हैं। दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 690-742 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में आपको 11 से 12 घंटे लग सकते हैं।
- प्रयागराज में मुख्य बस स्टैंड
- प्रयागराज बस स्टैंड
- कचरी बस स्टैंड
प्रयागराज में अस्थायी बस स्टेशन
- झूसी
- सरस्वती द्वार
- बेली/बेला कछार
- नेहरू पार्क
- सरस्वती हाई-टेक सिटी
स्टेट ट्रांसपोर्ट बस
- दिल्ली: दिल्ली से प्रयागराज के लिए अक्सर बसें चलती रहती हैं
- वाराणसी: प्रयागराज को वाराणसी से जोड़ने वाली सीधी बसें उपलब्ध हैं
- लखनऊ: कई दैनिक सेवाएं राज्य की राजधानी को प्रयागराज से जोड़ती हैं
- कानपुर, झांसी और अन्य नजदीकी शहर: आसान कनेक्टिविटी के लिए नियमित बस सेवाएं प्रदान की जाती हैं
महाकुंभ के लिए प्लेन से प्रयागराज कैसे पहुंचें?
प्रयागराज हवाई अड्डा शहर से 13 किमी की दूरी पर बमरौली (Bamrauli) में स्थित है। यह भारत के विभिन्न शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रा सुगम हो जाती है। प्रयागराज हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से नियमित उड़ानें प्रदान करता है।


Facebook



