अगर हथेली में है ये निशान, तो चमकने वाली है आपकी किस्मत, हर रोज होती है दौलत में बढ़ोतरी

Benefits of Money Line in Hand : आपने देखा होगा कि कुछ लोग आसानी से अमीर बन जाते हैं तो कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं

अगर हथेली में है ये निशान, तो चमकने वाली है आपकी किस्मत, हर रोज होती है दौलत में बढ़ोतरी

Benefits of Money Line in Hand

Modified Date: July 16, 2023 / 02:51 pm IST
Published Date: July 16, 2023 2:51 pm IST

नई दिल्ली : Benefits of Money Line in Hand : आपने देखा होगा कि कुछ लोग आसानी से अमीर बन जाते हैं तो कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं जुटा पाते हैं। इसके पीछे कई तरह के कारण जिम्‍मेदार होते हैं। इसमें कुंडली के ग्रह-नक्षत्र, घर-वर्कप्‍लेस के वास्‍तु दोष, व्‍यक्ति के कर्म, भाग्‍य आदि वजह होते हैं। कुछ लोग पैदाइशी तौर पर बेहद लकी होते हैं। इसके चलते इन लोगों को अपने जीवन में जल्‍द ही सब कुछ मिल जाता है। व्‍यक्ति कितना भाग्‍यशाली है इसका पता उसके हाथ की रेखाओं, निशानों, चिह्नों, तिल आदि से चल जाता है। यदि हथेली में कुछ खास शुभ चिह्न हों तो जातक अपार धन-संपत्ति का मालिक बनता है।साथ ही खूब मान-प्रतिष्‍ठा, ऊंचा पद, ऐश्‍वर्य पाता है।

यह भी पढ़ें : महादेव सट्टा ऐप को लेकर आज रायपुर पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा, कोलकाता-भिलाई से 7 सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

हथेली के ये निशान बनाते हैं बेहद अमीर

Benefits of Money Line in Hand :  – यदि किसी व्‍यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत अच्‍छी तरह उभरा हुआ हो तो वह जातक अपने जीवन में कभी न कभी खूब अमीर बनता है। वह अपने जीवन में सारे सुख पाता है और लग्‍जरी लाइफ जीता है।

 ⁠

– यदि शुक्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो जातक शादी के बाद धनवान बनता है। वह शादी के बाद खूब सफलता पाता है, उसे हर कदम पर अपने लाइफ पार्टनर का बड़ा सहयोग मिलता है।

यह भी पढ़ें : 40 लाख रुपए लेकर PCS परीक्षा पास करवाते हैं दिग्गज कांग्रेस नेता! पैसे लेते पकड़ाए रंगे हाथों, पार्टी में है बड़ा कद

Benefits of Money Line in Hand :  – वहीं शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान होना जातक का विवाह अमीर और प्रतिष्ठित खानदान में कराता है। उसे बहुत रईस और प्रभावशाली ससुराल मिलता है।

– हाथ में 3 स्‍पष्‍ट मणिबंध रेखाओं का होना जातक को अमीर भी बनाता है। साथ ही उसे नॉलेजेबल भी बनाता है। ऐसे जातक अपने पिछले जन्‍म के कर्मों का शुभ फल भोगते हैं।

– हथेली में अच्‍छी तरह विकसित गुरु पर्वत का होना भी जातक को अमीर और मशहूर बनाता है। ऐसे जातक जिस भी क्षेत्र में जाएं तेजी से सफलता पाते हैं। वे ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र, कहा – मुझे बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष 

Benefits of Money Line in Hand :  – शनि पर्वत का मजबूत या उभरा हुआ होना जातक को बेहद प्रभावशाली और सशक्‍त लीडर बनाता है। ऐसे जातक अपनी मेहनती के दम पर नाम और पैसा कमाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.