Jagannath Khichadi Recipe : आज जगन्नाथ यात्रा पर ज़रूर बनाये प्रभु जगन्नाथ जी की पसंदीदा खिचड़ी,, इस विधि से बनाएंगे तो प्रभु खींचे चले आएंगे..

Today on the Jagannath Yatra, definitely make Lord Jagannath's favorite Khichdi,, if you make it with this method, then the Lord will be drawn to it..

Jagannath Khichadi Recipe : आज जगन्नाथ यात्रा पर ज़रूर बनाये प्रभु जगन्नाथ जी की पसंदीदा खिचड़ी,, इस विधि से बनाएंगे तो प्रभु खींचे चले आएंगे..

Jagannath Khichadi Recipe

Modified Date: June 27, 2025 / 03:31 pm IST
Published Date: June 27, 2025 3:28 pm IST

Jagannath Khichadi Recipe : ऐसे तो पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में रोज़ 56 भोग लगाए जाते हैं, और उनमें से एक अत्यंत प्रिय और महत्वपूर्ण भोग है खिचड़ी, जो भगवान् जगन्नाथ जी को अत्यंत प्रिय है। यह केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि भक्तों की श्रद्धा और भगवान के प्रति प्रेम का प्रतीक है। विशेष रूप से कर्माबाई की कहानी जगन्नाथ जी को खिचड़ी के भोग से जोड़ती है, जहां भगवान स्वयं एक वृद्धा भक्त की सरल खिचड़ी का सेवन करने आते थे।
जगन्नाथ पुरी में कर्मा बाई नाम की एक महिला रहती है। वह जगन्नाथ जी को अपने पुत्र के रूप में पूजती है। एक दिन उसने भगवान को अपने हाथों से बनाकर खिलाने की इच्छा जताई। भगवान तो भक्तों के लिए सर्वथा प्रस्तुत हैं। अपनी भक्त की इच्छा जानकर जगन्नाथ जी उसके सामने प्रकट हुए और उससे कहा, ‘माँ, मुझे बहुत भूख लगी है।’ कर्माबाई ने खिचड़ी बनाई थी। भगवान ने बड़े चाव से खिचड़ी खाई और कहा, ‘माँ, मेरे लिए रोज खिचड़ी बनाना।’

Jagannath Khichadi Recipe

जगन्नाथ जी की खिचड़ी भोग की विशेषता यह है कि यह बिना लहसुन और प्याज के बनाई जाती है और इसमें सात्विक सामग्री का उपयोग होता है। इसे आमतौर पर गोबिंदो भोग चावल और मूंग दाल से बनाया जाता है, साथ में कुछ खास मसाले, अदरख और शुद्ध घी का इस्तेमाल होता है।

 ⁠

Jagannath Khichadi Recipe

ऐसे तो खिचड़ी मिट्ठी और नमकीन दोनों तरह से बनती है परन्तु जगन्नाथ जी को नमकीन खिचड़ी का भोग लगाया जाता है आईये जानते है भगवान् श्री जगन्नाथ जी की पसंदीदा खिचड़ी के भोग की सरल एवं स्वातदिष्ट रेसिपी :

सामग्री:
– चावल: 1 कप गोबिंदोभोग चावल या बासमती चावल का छोटा दाना, जो थोड़ा चिपचिपा बनता हो।
– दाल: 1/2 कप पीली मूंग दाल (धुली हुई)
– घी: 2-3 बड़े चम्मच (शुद्ध गाय का घी)
– अदरक: 1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ या बारीक पेस्ट)
– हरी मिर्च: 1-2 (बारीक कटी हुई, स्वादानुसार) – वैकल्पिक
– करी पत्ता: 8-10 पत्ते (वैकल्पिक, पर स्वाद बढ़ाता है)
– जीरा: 1 छोटा चम्मच
– हल्दी पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच
– काली मिर्च पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच (यह स्वाद और पाचन दोनों के लिए अच्छा है)
– नारियल: 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ ताजा नारियल (यह पुरी की खिचड़ी का एक महत्वपूर्ण अंग है)
– नमक: स्वादानुसार (सेंधा नमक का उपयोग करें यदि व्रत के लिए बना रहे हों)
– पानी: 4-5 कप (या आवश्यकतानुसार, चावल और दाल की गुणवत्ता पर निर्भर करता है)
– तुलसी दल: भोग लगाते समय कुछ पत्ते।

Jagannath Khichadi Recipe

खिचड़ी बनाने की विधि:
1. चावल और दाल तैयार करें:
– चावल और मूंग दाल को अच्छी तरह धोकर अलग-अलग रखें। आप चाहें तो इन्हें 15-20 मिनट के लिए भिगो भी सकते हैं, इससे पकने में कम समय लगेगा।
2. दाल को हल्का भूनें:
– एक भारी तले की कढ़ाई या पैन गरम करें। इसमें मूंग दाल को धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक (बिना घी या तेल के) भून लें। इससे खिचड़ी में एक अच्छी सुगंध आती है और यह पेट में गैस नहीं करती। भुनी हुई दाल को एक प्लेट में निकाल लें।
3. तड़का तैयार करें:
– उसी कढ़ाई या प्रेशर कुकर में घी गरम करें।
– घी गरम होने पर जीरा डालें। जब जीरा चटकने लगे तो करी पत्ता और हरी मिर्च (यदि उपयोग कर रहे हैं) डालें।
– अब कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर 30 सेकंड के लिए भूनें, जब तक कि कच्ची महक न चली जाए।

Jagannath Khichadi Recipe
4. चावल और दाल डालें:
– कढ़ाई में धोए हुए चावल और भुनी हुई मूंग दाल डालें।
– इन्हें धीमी आंच पर 2-3 मिनट के लिए भूनें, ताकि घी मसालों के साथ चावल और दाल में मिल जाए।
5. मसाले और पानी:
– अब हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
– पानी डालें। पानी की मात्रा चावल और दाल की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। आमतौर पर 1 कप चावल और 1/2 कप दाल के लिए 4-5 कप पानी की आवश्यकता होती है, ताकि खिचड़ी थोड़ी नरम और भोग जैसी बने।
– अच्छी तरह हिलाएं और उबाल आने दें।
6. पकाना:
– प्रेशर कुकर में: उबाल आने के बाद कुकर का ढक्कन लगा दें और मध्यम आंच पर 2-3 सीटी आने तक पकाएं। आंच बंद कर दें और कुकर को अपने आप ठंडा होने दें।
– कढ़ाई/पैन में: अगर आप कढ़ाई में बना रहे हैं, तो उबाल आने के बाद आंच धीमी कर दें, ढक्कन लगाकर तब तक पकाएं जब तक चावल और दाल अच्छी तरह पक न जाएं और पानी सोख न लें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि नीचे न लगे और ज़रूरत पड़ने पर थोड़ा गर्म पानी मिला सकते हैं।
7. ताजा नारियल :
– जब खिचड़ी लगभग 90% पक जाए, तो इसमें कद्दूकस किया हुआ ताजा नारियल डालें। अच्छी तरह मिलाएं और 5-10 मिनट तक धीमी आंच पर और पकाएं।
– खिचड़ी को थोड़ा नरम और भोग जैसा रखें।

Jagannath Khichadi Recipe
8. भोग लगाना:
– गरमागरम खिचड़ी को एक साफ मिट्टी के बर्तन या किसी पवित्र कटोरे में निकालें।
– ऊपर से एक चम्मच शुद्ध देसी घी डालें।
– कुछ तुलसी दल (पत्ते) रखें।
– यह भगवान जगन्नाथ का पवित्र भोग अब अर्पित करने के लिए तैयार है।

इस विधि से बनायीं हुई खिचड़ी से प्रभु होंगे प्रसन्न, सारी मनोकामनाएं होंगी सिद्ध…

———

Read More : यहाँ पढ़ें और सुनें

Jagannath Puri Mahaprasad : जगन्नाथ मंदिर में केवल मरणासन्न व्यक्ति को ही क्यों खिलाया जाता है ‘निर्मला महाप्रसाद’? आखिर क्या है इसकी वजह..

Jagannath Puri ki Teesri sidhi ka rahasya : जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढ़ी का क्या है रहस्य? क्या इस सीढ़ी पर पैर रखते ही खुल जाएंगे मृत्यु के द्वार?

Jagannath mandir ka Rahasya : भगवान जगन्नाथ की दिव्य प्रतिमाओं के पीछे छिपे हैं कई रहस्य,, आखिर हर 12 सालों में क्यों बदल दी जाती हैं प्रतिमाएं?

Sawan Somwar kab hai 2025 : कब से शुरू होगा सावन सोमवार? श्रावण माह क्यों है भगवान शिव को अत्यंत प्रिय? जाने तिथि एवं महत्त्व..

Nidhivan ka Rahasya : रहस्यमयी कहानियों से घिरा है वृन्दावन का निधिवन.. सूर्यास्त के बाद निधिवन में प्रवेश क्यों है निषेध?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.