Sawan Somwar kab hai 2025 : कब से शुरू होगा सावन सोमवार? श्रावण माह क्यों है भगवान शिव को अत्यंत प्रिय? जाने तिथि एवं महत्त्व..

When will Sawan Monday start? Why is Shravan month very dear to Lord Shiva? Know the date and importance..

Sawan Somwar kab hai 2025 : कब से शुरू होगा सावन सोमवार? श्रावण माह क्यों है भगवान शिव को अत्यंत प्रिय? जाने तिथि एवं महत्त्व..

Sawan Somwar 2025/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 25, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: June 25, 2025 5:58 pm IST

Sawan Somwar kab hai 2025 : सावन सोमवार भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो श्रावण (सावन) के महीने में मनाया जाता है। सावन के महीने में भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और शिवालयों में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। यह व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से रोगी व्यक्ति को निरोगी काया का वरदान मिलता है तथा सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। आईये जानतें हैं श्रावण माह के सोमवार की पूर्ण जानकारी :

श्रावण प्रारंभ : जुलाई 11, 2025, शुक्रवार
श्रावण मास का समापन : अगस्त 9, 2025, शनिवार।

Sawan Somwar kab hai 2025

 ⁠

इस बार सावन में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। श्रावण सोमवार की तारीखें इस प्रकार हैं:
1. प्रथम सावन सोमवार – 14 जुलाई 2025
2. दूसरा सावन सोमवार – 21 जुलाई 2025
3. तीसरा सावन सोमवार – 28 जुलाई 2025
4. चौथा सावन सोमवार – 04 अगस्त 2025

Sawan Somwar kab hai 2025

सावन का महीना भगवान शिव को क्यों है अत्यंत प्रिय?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में ही भगवान शिव ने विष पिया था, जिससे वे नीलकंठ कहलाए। देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए सावन के महीने में ही कठोर तपस्या की थी। यही कारण है कि भगवान शिव को यह महीना अत्यंत प्रिय है। माना जाता है कि सावन में ही भगवान शिव धरती पर आए थे और अपने सुसराल गए थे। इसलिए इस व्रत को करने से अविवाहितों को मनचाहा वर और विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

Sawan Somwar kab hai 2025 : कैसे करें सावन सोमवार व्रत ?
– सावन के महीने में सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
– भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें, शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, बेलपत्र, धतूरा, फल और फूल अर्पित करें।
– व्रत कथा सुनें या पढ़ें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।

Sawan Somwar kab hai 2025
– पूरे दिन फलाहार करें और शाम को भी भगवान शिव की पूजा करके आरती करें।
– व्रत के दौरान सात्विक भोजन करें और तामसिक वस्तुओं से दूर रहें।

———–

Read More : यहाँ पढ़ें और सुनें

Shivashtakam Stotram : जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो,, त्वरित फलदायी है महादेव शिव शंभू की ये एकमात्र सर्वश्रेष्ठ स्तुति

Shivashtakam : प्रत्येक सोमवार सुनें श्री शिवाष्टकम स्तोत्र, मानसिक विकार और आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, धन-समृद्धि की होगी प्राप्ति

Shiv Stuti : “आशुतोष शशांक शेखर” एक ऐसी मनमोहक स्तुति जिसे सुनने मात्र से ही चुटकियों में तय हो जायेगा फर्श से अर्श तक का सफर

Shiva Mangalashtakam : श्री शिवमङ्गलाष्टकम् के नियमित पाठ से मृत्यु, भय एवं तमाम रोगों से मिलेगा छुटकारा, होगी धन वैभव और समृद्धि की वर्षा

Shiv tandav stotram in hindi – हर सावन सोमवार ज़रूर पढ़े रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र, बरसेगा धन, होगी संतान सुख की प्राप्ति, शिव से मिलेगा मनचाहा वरदान

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.