Jaya Ekadashi 2024 : कल जया एकादशी के दिन जरूर करें ये 5 उपाय, भगवान विष्णु की बरसेगी विशेष कृपा

Jaya Ekadashi 2024 : कल जया एकादशी के दिन जरूर करें ये 5 उपाय, भगवान विष्णु की बरसेगी विशेष कृपा Jaya Ekadashi ke Upay

Jaya Ekadashi 2024 : कल जया एकादशी के दिन जरूर करें ये 5 उपाय, भगवान विष्णु की बरसेगी विशेष कृपा

Mohini Ekadashi 2024

Modified Date: February 19, 2024 / 11:14 pm IST
Published Date: February 19, 2024 11:14 pm IST

Jaya Ekadashi ke Upay : हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार का खास महत्व होता है। खासतौर पर एकादशी का। बता दें कि जया एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु जी को समर्पित है। हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही जया एकादशी के रूप में मनाते हैं। इस बार जया एकादशी 20 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही कुछ उपायों को करने से हर मनोकामना भी पूरी होती है। इसके अलावा आर्थिक दिक्कतों दूर होने के साथ जीवन की सुख-समृद्धि भी आती है।

Read More: कल 20 फरवरी को बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, खूब धन कमाएंगे ये जातक, बरसेगी विशेष कृपा 

जया एकादशी के उपाय (Jaya Ekadashi ke Upay)

कार्यक्षेत्र में आ रही मुश्किलें दूर करने के लिए

 ⁠

अगर आपके कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ रही हो तो जया एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें। इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

वैवाहिक जीवन में मनमुटाव दूर करने के लिए

अगर आपके वैवाहिक जीवन में मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है और खूब लड़ाई झगड़े हो रहे हैं तो जया एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करें। इस दिन लक्ष्मी माता और तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।

दान करने का विशेष महत्व

जया एकादशी के दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जीवन की सभी मुश्किलों को दूर होती है और श्रीहरि की कृपा बनी रहती है।

Read More: बदला गया जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा 

भागवत कथा का पाठ करें

जया एकादशी पर श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना पुण्यदायक माना जाता है। इसलिए इस दिन पाठ जरूर करें।

आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय

पैसे बचाने की कोशिश के बाद भी आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो जया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में विष्णु भगवान की पूरी श्रद्धा के साथ विधिवत उपासना करें। इस दिन 1 पान के पत्ते में ॐ विष्णवे नमः लिखकर भगवान के चरणों में अर्पित कर दें। अगले दिन इस पत्ते को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे तंगी दूर होगी।

पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए जया एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं। इससे दोनों की कृपा आप पर बनी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में