Kalashtami 2024: इस दिन है साल की पहली कालाष्‍टमी, शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि तक यहां जानें सबकुछ

Kalashtami 2024: इस दिन है साल की पहली कालाष्‍टमी, शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि तक यहां जानें सबकुछ kab hai sal ki pahli Kalashtami

Kalashtami 2024: इस दिन है साल की पहली कालाष्‍टमी, शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि तक यहां जानें सबकुछ

kab hai sal ki pahli Kalashtami

Modified Date: January 2, 2024 / 09:35 pm IST
Published Date: January 2, 2024 9:35 pm IST

Kab hai sal ki pahli Kalashtami 2024: साल 2024 की सुरुआत हो गई है। बता दें कि प्रत्‍येक हिंदू मास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को कालाष्‍टमी व्रत रखा जाता है। साल 2024 की पहली कालाष्‍टमी पौष मास की कालाष्‍टमी है। इस दिन काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि कालाष्टमी या काल भैरव जयंती पर काल भैरव की पूजा करने से जीवन के सभी संकट, काल, दुख दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं साल 2024 में काल भैरव जयंती की डेट, मुहूर्त और महत्व….

Read More: Maa Durga mantra: जीवन से सारी मुसीबतों को दूर कर देगा मां दुर्गा का ये मंत्र, जाग उठेगी सोई हुई किस्मत

काल भैरव व्रत शुभ मुहूर्त

कालाष्टमी तिथि की शुरुआत 3 जनवरी 2024 की शाम 7 बजकर 48 मिनट से होगी और 04 जनवरी 2024 की रात 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्‍त होगी। ऐसे में कालाष्‍टमी व्रत 4 जनवरी 2024, गुरुवार को रखा जाएगा।

 ⁠

Read more: पूरे जनवरी महीने में खूब धन कमाएंगे ये जातक, मां लक्ष्मी की बरसेगी असीम कृपा, धन- संपदा में होगी वृद्धि 

काल भैरव पूजा विधि

  1. कालाष्टमी के दिन लोग कठोर उपवास रखते हैं।
  2. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ भगवान कालभैरव की पूजा का विधान है।
  3. कालाष्टमी के दिन सुबह पवित्र स्नान करें।
  4. एक चौकी पर कालभैरव की प्रतिमा स्थापित करें।
  5. विधि अनुसार भैरवबाबा की पूजा करें और फूलों की माला अर्पित करें।
  6. फिर फल-मेवा, मिठाई आदि का भोग लगाएं।
  7. कालभैरव अष्टकम का पाठ करें फिर पूजा का समापन आरती से करें।
  8. काले कुत्तों को खाना खिलाएं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में