Laughing Buddha Benefits: घर के इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा…
Laughing Buddha Benefits: हमारे सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत है। आज के समय में लोग वास्तु के अनुसार ही चीजे करते हैं।
Laughing Buddha Benefits
Laughing Buddha Benefits: हमारे सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत है। आज के समय में लोग वास्तु के अनुसार ही चीजे करते हैं। शास्त्र के अनुसार हर चीजों का अपना एक महत्व होता है। वो चाहे कोई वस्तु हो या जीव। प्रकृति की हर चीजें किसी न किसी तरह से प्रभावित करती है। आज के समय में लोग अपने घरों को सकारात्मक एनर्जी के प्रवेश के लिए कुछ न कुछ तकनीक अपनाते ही हैं। खासकर लोग अपने घरों में मूर्ति स्थापित करके घर की स्थिति में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं, जो सफल भी होती है। वहीं घर के लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति वास्तु के अनुसार बहुत शुभ मानी जाती है।
लाफिंग बुद्धा भी ऐसा ही एक सुविचारित और सकारात्मकता का प्रतीक है। हंसती हुई मूर्ति को देखकर भी लोग खुश हो जाते हैं। इसीलिए इसको घर के मुख्य द्वार के सामने लगाने का विधान किया गया है ताकि घर में हर व्यक्ति हंसते हुए प्रवेश करें। जिस घर के खुशहाल रहते हैं वहां आर्थिक सम्पन्नता खुद ही खींची चली आती है। बिजनेस में तरक्की पाने के लिए और अपनी इनकम बढ़ाने के लिए भी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए।
Laughing Buddha Benefits: लाफिंग बुद्धा की यह मूर्ति हाथ में थैली लिए हुए होनी चाहिए। यह मूर्ति आपको अपने ऑफिस या अपने कैबिन के मेन गेट के पास इस तरह रखनी चाहिए कि आते-जाते लोगों की उस पर नजर पड़े। एक बात और कि वह थैली खाली नहीं होनी चाहिए, उसमें से सामान बाहर की तरफ निकलता हुआ नजर आना चाहिए। वहीं अगर आप नौकरी-पेशा हैं तो आपको अपने ऑफिस की वर्किंग टेबल पर नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने चाहिए। इससे तरक्की के रास्ते अपने आप खुलते नजर आएंगे।
घर के मुख्य द्वार पर कैसा हो लाफिंग बुद्धा?
- वास्तु में लाफिंग बुद्धा कई तरह के असर दिखाता है। साथ ही इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आप घर के मुख्य द्वार पर लाफिंग बुद्धा लगा रहे हैं तो इसकी साइज यानि ऊँचाई 30 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए।
- अगर इससे ज्यादा ऊँचाई होती है तो ये आपके लिए उल्टा प्रभाव डाल सकती है।
- इसके अलावा लाफिंग बुद्ध की दिशा भी ऐसी होनी चाहिए कि ये मुख्य द्वार के सामने रखा जाए। ताकि मुख्य द्वार का दरवाजा खोलें तो उसके सामने लाफिंग बुद्धा का चेहरा दिखाई दें।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग मूर्ति की माप करीब आठ अंगुल की होनी चाहिए।
- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति किचन,डायनिंग रूम एवं बेडरूम में बिलकुल नहीं रखना चाहिए।

Facebook



