विवाह का आमंत्रण ना मिलने से नाराज़ हो गए थे भगवान गणेश, फिर चूहों ने कर दी थी देवताओं के लिए आफत खड़ी, देखें बेहद रोचक कथा

विवाह का आमंत्रण ना मिलने से नाराज़ हो गए थे भगवान गणेश, फिर चूहों ने कर दी थी देवताओं के लिए आफत खड़ी, देखें बेहद रोचक कथा

विवाह का आमंत्रण ना मिलने से नाराज़ हो गए थे भगवान गणेश, फिर चूहों ने कर दी थी देवताओं के लिए आफत खड़ी, देखें बेहद रोचक कथा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: August 23, 2020 1:57 am IST

धर्म। एकबार, गणेश जी स्वर्गलोक की रखवाली कर रहे थे, जबकि बाकि सब भगवान विष्णुजी की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हो गए थे। जब नारद मुनि ने गणेश जी को अकेला देखा, तो उन्होंने उन्हें बताया कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि वे मोटे हैं और बहुत ज्यादा खाते हैं। इससे गणेश जी नाराज हो गए, जहां से शादी की बारात गुजरने वाली थी उन्होंने वहाँ अपने चूहे को भेजा और उन्हें मिट्टी को अंदर से खोदने और उस रास्ते को खोखला बनाने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें- सावधान! सीवर के पानी में मिले कोरोना वायरस, इलाके के 6 लाख लोग हो स..

चूहों की फौज ने मिट्टी खोदी जिससे रथों के पहिए जाम हो गए। कोई भी देवता पहिये को बाहर निकालने में सक्षम नहीं रहे, इसलिए उन्होंने पास से गुजर रहे एक व्यक्ति से मदद मांगी। उसने आकर भगवान गणेश का नाम लिया और वहां से पहिए निकाले।

 ⁠

ये भी पढ़ें- देश को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने किया नाकाम, एनकाउंटर…

जब देवताओं ने पूछा कि उन्होंने भगवान गणेश से प्रार्थना क्यों की तो किसान ने उन्हें बताया कि वह एक ऐसेदेवता हैं जो सभी बाधाओं को दूर करते है। यह सुनकर, देवता भगवान गणेश के पास गए और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।


लेखक के बारे में