Rajyog: शुक्र के गोचर से हो रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण, इन 3 राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत

laxmi narayan yog in 2024: इस अवधि में आपकी सीखने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा भी इस समय कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।

Rajyog: शुक्र के गोचर से हो रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण, इन 3 राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत

Malavya Rajyoga 2024

Modified Date: January 10, 2024 / 12:21 pm IST
Published Date: January 10, 2024 11:58 am IST

Lakshmi Narayan RajYog: ज्योतिष की मानें तो ग्रहों की चाल और समय- समय पर अन्य ग्रहों के साथ युति बनाने से कई प्रकार के शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है। इस दौरान कुछ शुभ राजयोग का निर्माण करते हैं। राजयोग का प्रभाव लोगों के दिनचर्चा पर भी होता है। इसी दौरान 18 जनवरी को शुक्र ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे और बुध ग्रह अभी धनु राशि में विचरण कर रहे हैं। जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है।

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभदायक हो सकता है। यह राजयोग मेष राशि के जातकों के नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। वहीं इस अवधि में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीताएंगे। इस अवधि में आपकी सीखने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा भी इस समय कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

कुंभ राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग काफी अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के आय स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी इनकम बढ़ सकती है। साथ ही यह समय वित्तीय योजना आपके लिए भविष्य में बेहतर साबित होगी। आपको प्रयासों में सफलता मिलेगी। वहीं इस अवधि में आपका करियर काफी अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विदेशी डील की मदद से लाभ प्राप्त हो सकेगा। वहीं आपको निवेश से लाभ मिलेगा। साथ ही जो व्यापारी वर्ग है, उनकी कोई व्यवसायिक डील हो सकती है। जिसमें उनको लाभ हो सकता है।

 ⁠

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

धनु राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही आपकी दैनिक इनकम में भी इजाफा होगा। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का बिजनेस करते हैं, उनको इस अवधि में लाभ होने के योग हैं। साथ ही आपके अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आप एक दूसरे के अधिक नजदीक आएंगे। शादीशुदा जातकों के बीच रिश्ते इस दौरान पहले से काफी प्रेम पूर्वक होने वाली है।

read more: Ram Mandir Pran Pratistha: चारों तरफ राम नाम की गूंज, राम लला के आगमन के लिए विश्व हिंदू परिषद का घर-घर आमंत्रण, पीले चावल के साथ दिया न्योता

read more: Pendra News: शीतलहर का प्रकोप जारी, कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से वाहनों की रफ्तार में लगा ब्रेक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com