बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, जमकर कमाएंगे पैसा, शनि गोचर से होंगे मालामाल
luck of these 4 zodiac signs will be become with shani gochar! जमकर कमाएंगे पैसा, शनि गोचर से होंगे मालामाल
these zodiac sign will become rich and earn money
luck of these 4 zodiac signs will be become with shani gochar वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्यायाधीश कहा जाता है। वह ऐसे ग्रह हैं, जो व्यक्ति को उसके कर्म के मुताबिक फल देते हैं। सभी ग्रहों में शनि देव सबसे धीमी चाल चलते हैं। शनिदेव रंक को राजा बना सकते हैं और राजा को रंक। उनकी ढैय्या और साढ़ेसाती से हर कोई घबराता है। जब भी शनिदेव चाल बदलते हैं तो उसका प्रभाव मानव जीवन ही नहीं बल्कि धरती पर भी देखने को मिलता है। सितंबर में शनि देव मार्गी यानी सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसका असर तो सभी पर दिखेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिनकी तरक्की और धनलाभ के योग बन रहे हैं। अब जानिए वे तीन राशियां कौन सी हैं।
मिथुन राशि
luck of these 4 zodiac signs will be become with shani gochar मिथुन राशि वालों के लिए शनि देव की सीधी चाल कमाल कर देगी। वह इसलिए क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर मार्गी होंगे। लिहाजा आपको भाग्य का साथ मिलेगा। पुराने निवेश फायदा देंगे। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो वह वापस मिल सकता है। छात्रों को कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में फायदा मिल सकता है। देश-विदेश यात्रा पर जाने के योग हैं।
तुला राशि
तुला राशि वाले भी शनिदेव की सीधी चाल का फायदा उठाएंगे। तुला वालों की गोचर कुंडली के पांचवें भाव में शनि देव मार्गी होंगे। वह चतुर्थ भाव के स्वामी हैं। संतान चाहने वालों की ख्वाहिश पूरी होगी। कोई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है और भौतिक सुखों की प्राप्ति भी।
मकर राशि
मकर राशि वालों को भी शनि देव फायदा पहुंचाएंगे। वह गोचर कुंडली के धन भाव में मार्गी होंगे। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। फंसा हुआ पैसा हासिल हो सकता है। इस अवधि में आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा। उधार दिया हुआ पैसा कारोबारियों को वापस मिल सकता है।

Facebook



