सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, रंभा तृतीया पर बन रहे बेहद शुभ योग, मिलेगा ढेर सारा पैसा

सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, ! Luck of These Five Zodiac Sign will Change and Money Will Rain

सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, रंभा तृतीया पर बन रहे बेहद शुभ योग, मिलेगा ढेर सारा पैसा
Modified Date: May 22, 2023 / 08:56 am IST
Published Date: May 22, 2023 8:48 am IST

रायपुर: हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार रम्भा तृतीया व्रत (रंभा तीज व्रत) शीघ्र फलदायी माना जाता है। मान्यतानुसार सागर मंथन से उत्पन्न हुए 14 रत्नों में से एक रम्भा थीं। यह व्रत ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को किया जाता है। कुंआरी कन्याएं यह व्रत अच्छे वर की कामना से करती हैं। तो विवाहिता स्त्री घर में सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना से यह व्रत करती हैं। रम्भा तृतीया व्रत के दिन गेहूं, अनाज और फूल से लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन चूड़ियों के जोड़े की भी पूजा करती हैं। जिसे अप्सरा रम्भा और देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। कई जगह इस दिन माता सती की भी पूजा की जाती है।

Read More: 2023 Sawan Somwar: इस साल10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, दो महीने का होगा सावन मास, 31 अगस्त को विसर्जन

रम्भा तृतीया व्रत का फल

रम्भा तृतीया का व्रत शीघ्र फलदायी माना जाता है। इस दिन प्रात: दैनिक नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और भगवान सूर्य के लिए दीपक प्रज्वलित करें। पूजन में ऊं महाकाल्यै नम:, महालक्ष्म्यै नम:, महासरस्वत्यै नम:, आदि मंत्रों का जाप करते हुए पूजा करें।

 ⁠

इस दिन घर पर ही शिव, पार्वती और गणेश जी की आराधना करके व्यंजन और वस्त्र भेंट किए जाते हैं। रम्भा तृतीया व्रत विशेषत: महिलाओं के लिए है। रम्भा तृतीया को यह नाम इसलिए मिला, क्योंकि रम्भा ने इसे सौभाग्य के लिए किया था।

मेष –
मेष राशि वालें जातकों के …. आप उत्साह पूर्वक निपुणता से कार्य करेंगे… तथा भाई या सहयोगी से विवाद तथा वाणी के असयंम के कारण वैमनस्य हो सकता है

वृषभ –
वृषभ राशि वाले जातकों के … व्यवसायिक संबंधों में खटास आ सकती है तथा धन संबंधित विवाद की स्थिति आ सकती है…. व्यर्थ की बात तथा उससे विवाद एवं हानि की आशंका बन सकती हैं…

Read More: आज कैबिनेट में फेरबदल, इस दिवंगत नेता की बेटी को बनाया जा सकता हैं मंत्री, जाने और किन्हे मिलेगा मौका

मिथुन –
मिथुन राशि वाले जातकों के ….ऊर्जा बहुत अच्छी रहेगी तथा काम में एकाग्रता दिखाई देगी…. किंतु पार्टनर से विवाद हो सकता है साथ ही वातरोग से कष्ट की भी संभावना बनती है…

कर्क –
कर्क राशि वालें जातक के …. किसी विषय पर झूठ बोलने की स्थिति निर्मित होने से विश्वास में कमी होने की संभावना….

सिंह –
सिंह राशि वाले जातक का …. दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है… लगातार बन रहे तनाव में कुछ कमी होगी…

कन्या –
कन्या राशि वाले जातक के ….दाम्पत्य जीवन में व्यवधान संभव है…पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति आपकी चिंता का कारण….

तुला –
तुला राशि वाले जातक के …नई योजनाओं तथा अच्छी महत्वाकांक्षा के बावजूद इस समय कार्य में रूकावट रहेगी… थोड़े धैय रखने की आवश्यकता है…

वृश्चिक –
इस राशि के जातक के ….व्यवसाय में हानि या पारिवारिक रिश्तों में दूरी आ सकती है…. किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है…

Read More: IPL 2023: फैन ने की रोहित शर्मा से सरेआम होंठो पर Kiss की मांग, हिटमैन भी रह गये सन्न, देखें यें Video…

धनु –
धनु राशि वाले जातक के मनोबल काफी अच्छा रहेगा… सहयोग के काम में अच्छी सफलता मिलेगी…परंतु आतुरता के कारण व्यवसायिक तथा शारीरिक कष्ट की संभावना…धैर्य से काम करें

मकर –
मकर राशि वाले जातकों के …धन, संपत्ति तथा काम में अच्छी सफलता के योग….कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट….

कुंभ –
कुंभ राशि वालें जातकों के …आकस्मिक आय की प्राप्ति…जिससे तनाव दूर होगा….आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….

मीन –
मीन राशि वाले जातक के ….शारीरिक कष्ट…कार्यो में विफलता से मन में खिन्नता संभव…खर्चो की अधिकता परेशान कर सकती है….

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"