शुक्र के राशि परिवर्तन से सूर्य की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, कारोबार और कमाई में होगा इजाफा
Shukra Ka Rashi Parivaratn/Harshana Yoga शुक्र के राशि परिवर्तन से सूर्या की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य
Luck Of These Four Zodiac Signs Will Change And Money Rain On Shukra Ka Rashi Parivratan
Luck Of These Four Zodiac Signs Will Change And Money Rain On Shukra Ka Rashi Parivratan: ज्योतिष पंचांग के अनुसार, शुक्र देव 2 अक्टूबर को देर रात 1 बजकर 02 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान 17 अक्टूबर को पूर्वाफाल्गुनी और 30 अक्टूबर को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात, 3 नवंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे।
कर्क राशि
गुरु और शुक्र दोनों शुभ ग्रह हैं। कुंडली में गुरु और शुक्र के मजबूत रहने से जातक अपने जीवन में खूब तरक्की करता है। सिंह राशि में शुक्र के गोचर के दौरान कर्क राशि के धन भाव को देखेंगे। इस भाव में गुरु और शुक्र के रहने पर जातक को धन की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी भौतिक इच्छाएं पूर्ण होती हैं। कर्क राशि में गुरु उच्च होते हैं। अतः इस राशि के जातकों को आने वाले समय में धन लाभ हो सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और आराध्या माँ दुर्गा हैं। सिंह राशि में गोचर के दौरान शुक्र तुला राशि के एकादश भाव में विराजमान होंगे। इस भाव में शुक्र के विराजमान होने से तुला राशि के जातकों को धन लाभ होगा। जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। आय और सौभाग्य में वृद्धि होगी। पितृ पक्ष के पश्चात, वाहन खरीद सकते हैं।
वृश्चिक राशि
Luck Of These Four Zodiac Signs Will Change And Money Rain On Shukra Ka Rashi Parivratan: शुक्र राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि के करियर भाव को देखेंगे। इस दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को करियर और कारोबार में नया आयाम मिलेगा। इससे धन लाभ के योग बनेंगे। परिवार में सुख और शांति का माहौल बनेगा। बिगड़े काम बनने लगेंगे। अविवाहित जातकों के लिए विवाह हेतु रिश्ते आ सकते हैं। रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को भी शुक्र राशि परिवर्तन से लाभ प्राप्त होगा। शुक्र देव धनु राशि के भाग्य भाव में विराजमान होंगे। इस भाव में शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ने से जातक को किस्मत का पूरा साथ मिलता है। अतः धनु राशि के जातक के सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे। अचानक से धन प्राप्त हो सकता है। जॉब में तरक्की मिलेगी।

Facebook



