Mangal gochar : 30 जून को होने जा रहा मंगल गोचर, इन 6 राशि वालों के खुलेंगे तरक्की के द्वार, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप

Mangal Gochar : सिंह राशि मे मंगल 18 अगस्त 2023 तक विद्यमान रहकर मेष से लेकर कन्या लग्न तथा राशि तक के सभी जातको को व्यापक रूप से प्रभावित करेंगे।

Mangal gochar : 30 जून को होने जा रहा मंगल गोचर, इन 6 राशि वालों के खुलेंगे तरक्की के द्वार, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप
Modified Date: June 27, 2023 / 06:19 pm IST
Published Date: June 27, 2023 3:32 pm IST

Mangal gochar 30 june 2023: आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि 30 जून 2023 दिन शुक्रवार की रात में 11ः25 के बाद मंगल स्वाभाविक संचरण के क्रम में राशि परिवर्तन करके अपनी नीच राशि कर्क से निकल कर अपने मित्र ग्रह सूर्य की राशि सिंह में जा रहा है । सिंह राशि मे मंगल 18 अगस्त 2023 तक विद्यमान रहकर मेष से लेकर कन्या लग्न तथा राशि तक के सभी जातको को व्यापक रूप से प्रभावित करेंगे।

1.मेष :- लग्नेश-अष्टमेश होकर पंचम अर्थात विद्या भाव में गोचर करते हुए निम्न प्रभाव स्थापित करेंगे।
’संतान पक्ष से लाभ तथा शुभ समाचार प्राप्त होगा
’विद्या, डिग्री तथा अध्ययन-अध्यापन के लिए उत्तम
’पेट की समस्या एवं यात्रा पर खर्च
’व्यापार ,आय एवं लाभ में वृद्धि
’व्यक्तित्व एवं कार्य क्षमता में वृद्धि,
’चोट अथवा ऑपरेशन संभव अतः स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे
’बौद्धिकता में वृद्धि लेखन शक्ति में वृद्धि
उपाय :- श्री हनुमानजी की आराधना करें।

2.वृष :- सप्तमेश-व्ययेश होकर सुख भाव में।
गृह एवं वाहन सुख में वृद्धि की संभावना
क्रोध में वृद्धि सम्भव, माता का सुख एवं सानिध्य
दाम्पत्य जीवन अच्छा, सवअम सपमि,अफेयर बेहतर
विवाह के लिए चल रहे प्रयास सार्थक होंगे
परिश्रम, कार्य क्षमता एवं संकल्प शक्ति में वृद्धि
आय एवं लाभ वृद्धि एवं व्यापार में विस्तार
भाई बहनों का सुख, सानिध्य एवं सपोर्ट
उपाय :- श्री हनुमानजी की पूजा करें

 ⁠

मिथुन :- रोगेश-लाभेश होकर पराक्रम भाव में।
सामाजिक दायरा पराक्रम बढ़ेगा व सम्मान बढेगा
भाई- बहनों मित्रो से लाभ की स्थिति
पुराने रोग का शमन होगा तथा शत्रु पर विजय
प्रतियोगिता में विजय एवं कर्ज से मुक्ति की संभावना
क्रोध या झल्लाहट में वृद्धि परिश्रम में अवरोध
कर्म क्षेत्र एवं कार्यस्थल में दायित्व वृद्धि
आर्थिक गतिविधियों में परिवर्तन की स्थिति बनेगी
उपाय :- लाल मसूर की दाल श्री हनुमानजी को चढ़ाये

कर्क :- पंचमेश-राज्येश होकर धन भाव में।
परिश्रम, धन एवं सम्मान में वृद्धि
पारिवारिक कार्यो में वृद्धि एवं नया कार्य संभव
अध्ययन-अध्यापन में रुचि, पढ़ाई उत्तम
संतान पक्ष से एवं संतान को लाभ सम्भव
गैस्ट्रिक ,बुखार की समस्या परेशानी हो सकती है,
भाग्य वर्धक कार्यो में वृद्धि , कर्म क्षेत्र में वृद्धि
ऑनलाइन ,सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को लाभ
उपाय :- श्री हनुमान चालीसा पाठ करें।

सिंह :- सुखेश-भाग्येश होकर लग्न या राशि भाव में।
मनोबल आक्रामकता के साथ क्रोध में भी वृद्धि
जमीन जायदाद के साथ सुख के साधनों में वृद्धि
माता के सुख में वृद्धि परंतु स्वास्थ्य समस्या
नौकरी एवं व्यापार दोनों से भी लाभ सम्भव
क्रोध पर नियंत्रण रखने से ही दाम्पत्य /प्रेम संबंध ठीक
पेट की समस्या गैस्ट्रिक व पाइल्स के कष्ट
भाग्य का साथ
उपाय :- श्री हनुमानजी को लड्डू चढ़ाकर आशीर्वाद ले

कन्या :- पराक्रमेश- अष्टमेश होकर व्यय भाव में।
पराक्रम एवं कार्य क्षेत्र में वृद्धि के अवसर मिलेंगे
भाई बहनों का सहयोग-सानिध्य प्राप्त होगा
शत्रु पराजित होंगे तथा प्रतियोगिता में विजय
क्रोध एवं नासमझी से दाम्पत्य में तनाव
प्रेम संबंधों में अवरोध की स्थिति
वदसपदम व्यापार एवं कार्यो में वृद्धि लाभ
राजनीतिक लाभ ,लोगो से जुड़ने के अवसर
अचानक दूरस्थ यात्रा का योग बनेगा
उपाय :- ॐ भौम भौमाय नमः का जप प्रतिक्रिया करें

read more: इन तीन राशियों के जातकों की खुलने जा रही है किस्मत, बन रहा केंद्रीय त्रिकोण राजयोग, हो जाएंगे मालामाल 

rad more:  Shivpuri News: कम्प्युटर ऑपरेटर के अजब-गजब शौक..! लाखों का घोटाला कर खरीदी ऐसी चीजें, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई हैरान


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com