Ravi Yoga 2023: 29 अप्रैल को बन रहा रवि योग, शनि-सूर्य पूजा के संयोग से दूर होंगे कुंडली के ग्रह दोष

Ravi Yoga 2023: यह बाधाओं को दूर करके शुभ फल प्रदान करने वाला योग है। इस योग में सूर्य-शनि दोष से मुक्ति के क्या उपाय कर सकते हैं यहां जानें

Ravi Yoga 2023: 29 अप्रैल को बन रहा रवि योग, शनि-सूर्य पूजा के संयोग से दूर होंगे कुंडली के ग्रह दोष

Ravi Yoga 2023:

Modified Date: April 28, 2023 / 08:09 pm IST
Published Date: April 28, 2023 8:09 pm IST

Ravi Yoga 2023: 29 अप्रैल को रवि योग के अलावा गण्ड योग और वृद्धि योग भी बन रहे हैं। रवि योग की गणना शुभ योग में होती है। इस बार 29 अप्रैल दिन शनिवार को रवि योग बन रहा है। दोपहर से लेकर पूरी रात तक रवि योग रहेगा और अगले दिन सूर्योदय पूर्व तक यह योग बना रहेगा। इस दिन शनिवार को सूर्य और शनि की पूजा का संयोग बना है।

रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है। इस वजह से यह एक प्रभावशाली योग भी है।यह योग सूर्य की ऊर्जा से युक्त होता है, इस वजह से आप जो भी कार्य रवि योग में करते हैं, उसके सफल होने की संभावना अधिक होती है। इस योग में कार्य के दौरान कोई अनिष्ट नहीं होता है। यह बाधाओं को दूर करके शुभ फल प्रदान करने वाला योग है। इस योग में सूर्य-शनि दोष से मुक्ति के क्या उपाय कर सकते हैं यहां जानें

रवि योग 29 अप्रैल 2023 मुहूर्त

Ravi Yoga 2023:: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से रवि योग का प्रारंभ हो रहा है और अगले दिन 30 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। 29 अप्रैल को वैशाख मा​ह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। अष्टमी तिथि शाम 04 बजकर 01 मिनट तक है। उसके बाद से नवमी तिथि का प्रारंभ होगा।

 ⁠

29 अप्रैल 2023 को गण्ड और वृद्धि योग भी बन रहा

29 अप्रैल को रवि योग के अलावा गण्ड योग और वृद्धि योग भी बन रहे हैं। गण्ड योग को अशुभ माना जाता है, जबकि वृद्धि योग शुभ कार्यों के लिए अच्छा है। गण्ड योग प्रात:काल से लेकर सुब​ह 10 बजकर 32 मिनट तक है, उसके बाद से वृद्धि योग शुरू होगा, जो पूरे दिन है।

शनिवार का शुभ मुहूर्त

शनिवार का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक है. इस मुहूर्त में आप कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

शनि और सूर्य पूजा का संयोग

29 अप्रैल को शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए समर्पित है और रवि योग सूर्य पूजा के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप शनिवार को सूर्य और शनि की पूजा रवि योग में कर सकते हैं। पिता और पुत्र की पूजा करने से शनि दोष और सूर्य दोष से मुक्ति पा सकते हैं।

सूर्य-शनि दोष मुक्ति के उपाय

1. रवि योग में सूर्य देव को पानी में लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें। उस दौरान सूर्य मंत्र का जाप करें। चाहें तो सूर्य बीज मंत्र का भी जाप कर सकते हैं। इससे आपकी कुंडली का सूर्य दोष दूर हो जाएगा।

2. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर छाया दान करें। इससे शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

3. 29 अप्रैल को रवि योग में काले तिल और गेहूं का दान करें, काला तिल शनि देव और गेहूं सूर्य देव के लिए है। ऐसा करने से आपकी कुंडली का सूर्य दोष और शनि दोष दूर हो सकता है।

read more: शनिदेव बनाएंगे ‘शश महापुरुष योग’, इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, धन लाभ समेत होंगे कई फायदे 

read more: गर्मी के मौसम में बारिश का अलर्ट, प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी- बारिश और ओले गिरने के आसार 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com