त्रिपुष्कर योग से मिलेगा तीन गुना ज्यादा फल, हर काज होंगे सिद्ध, इन राशियों के कमाई में होगा इजाफा

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 08:06 PM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 08:06 PM IST

नई दिल्ली: हमारे सनातन धर्म में एवं ज्योतिष शास्त्र में योगों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस तथ्य से पाठकगण भली-भांति परिचित हो चुके हैं। (Luck Of These Zodiac Sings Luck Will Change With Tripushkar Yog) आपने अक्सर पंचांग अथवा कैलेंडर में द्विपुष्कर व त्रिपुष्कर योग लिखा देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि ये योग कब बनते हैं एवं इनका क्या फल होता है?

शनिदेव की कृपा से बदलेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, मिलेंगे सुखद समाचार, हर तरफ से होगी धन की वर्षा

कब बनता है ‘त्रिपुष्कर योग’?

जब रविवार, मंगलवार व शनिवार के दिन द्वितीया, सप्तमी व द्वादशी में से कोई तिथि हो एवं इन 2 योगों के साथ उस दिन विशाखा, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, पुनर्वसु व कृत्तिका नक्षत्र हो, तब ‘त्रिपुष्कर योग’ बनता है। ‘द्विपुष्कर की योग की भांति ही ‘त्रिपुष्कर योग’ में भी जिस कार्य को किया जाता है, वह 3 गुना फल देता है।

मिलता हैं तीन गुना फल

‘त्रिपुष्कर योग’ का भी शुभाशुभ से कोई सीधा संबंध न होकर उस दिन के आनंदादि योग के फल को त्रिगुणित अर्थात 3 गुना करने से है। ‘त्रिपुष्कर योग’ वाले दिन यदि कोई शुभ कार्य किया जाए तो उसके फल में 3 गुना वृद्धि होती है, वहीं इस योग वाले दिन यदि कोई अशुभ मुहूर्त बना हो तो वह भी अपनी अशुभता में 3 गुना वृद्धि करता है। (Luck Of These Zodiac Sings Luck Will Change With Tripushkar Yog) अत: ‘त्रिपुष्कर योग’ वाले दिन भी मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते हैं की त्रिपुष्कर योग किन राशियों अपना प्रभाव छोड़ता हैं और कैसा रहेगा अलग अलग राशियों का दिन?

हो जाइए तैयार, बदलने जा रही है किस्मत, ग्रहों के राजकुमार आज करेंगे गोचर, बन जाएंगे सारे काम

25 June 2023 Rashifal

मेष राशि((Aries)– आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. किसी भी तरह के लेनदेन से आज आपको बचना होगा. कई दिनों से किसी योजना पर काम शुरू करने का सोच रहे हैं लेकिन कर नहीं रहे, आज शुरुआत के लिए दिन अच्छा है. पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर सम्मान बढ़ेंगा.

वृष राशि (Tauras)– वृषभ राशि के लोग आज ज्यादातर समय असमंजस की स्थिति में रहेंगे। घर के सदस्यों के साथ किसी न किसी कारण से विवाद हो सकता है। घर के बड़े बुजुर्ग भी आपसे नाराज रहेंगे। बिना परिजनों की सलाह के आज कोई भी काम न करें, नहीं तो स्थिति गंभीर होते देर नहीं लगेगी। आज कार्य व्यवसाय में सुस्ती होने के कारण आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)- आज का दिन तनाव भरा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बावजूद भी अनुकूल परिणाम न मिलने के कारण मन दुखी रहेगा। (Luck Of These Zodiac Sings Luck Will Change With Tripushkar Yog) कोई निकट का व्यक्ति धोखा दे सकता है, सतर्क रहें। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। बच्चों पर क्रोधित हो सकते हैं। सलाह दी जाती है कि धैर्य से कार्य करें। सिर दर्द और मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer) आज आपका दिन बहुत ही सामान्य बीतने वाला है. नया काम अगर शुरू करना चाहते हैं तो दिन बहुत शुभ है. बड़ी रकम नये व्यवसाय में लगाना गलत निर्णय हो सकता है. परिवार के सदस्यों में प्यार बढ़ेगा. जरूरतमंद बच्चों में खाने की मीठी चीज बांटें. आज अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं.

सिंह राशि (Leo) – सिंह राशि के जातकों के लिए आज 13 जून का दिन उत्साहवर्धक रहेगा। आज इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिसेगा। नौकरी, व्यापार से लेकर पारिवारिक जीवन तक आज सिंह राशि के जातक अनुकूल स्थिति का लाभ ले पाएंगे। इन्हें आज आर्थिक रूप से उन्नति का भी मौका मिलेगा। गृहस्थ जीवन में अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा।

कन्या राशि((Virgo)– कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहेगा. आप अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. (Luck Of These Zodiac Sings Luck Will Change With Tripushkar Yog) आज आपको जॉब में कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है. प्रबंध किए मामले में धैर्य बनाए रखें. आज आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे, आपके मन को शांति मिलेगी.

तुला राशि (Libra) – तुला राशि के जातक आज सभी कार्यों में अपनी दक्षता का परिचय देंगे। आज आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होगा जिससे थोड़ी बेचैनी रहेगी, लेकिन प्रतीक्षा का फल मीठा होगा, धन लाभ आवश्यकता से अधिक और एक से अधिक माध्यमों से होगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। इसलिए धन खर्च करते समय संकोच न करें।

वृश्चिक राशि (Scorpio) आज के दिन आपको मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा। आज आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। परिवार के लोग आपकी की भावनाओं को नहीं समझेंगे। जिसके कारण मन दुखी रह सकता है। कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सतर्क रहें। कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आ सकती है। भोजन समय पर करें और पौष्टिक आहार लें। बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं।

धनु राशि (Sagittarius)– आज के दिन आपको मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा। आज आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। परिवार के लोग आपकी की भावनाओं को नहीं समझेंगे। जिसके कारण मन दुखी रह सकता है। कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सतर्क रहें। कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आ सकती है। भोजन समय पर करें और पौष्टिक आहार लें। बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन प्रतिकूल और फलदायी रहेगा। आज सभी कार्य विशेषकर यात्रा या मशीन से संबंधित कार्य बहुत सावधानी से करें। (Luck Of These Zodiac Sings Luck Will Change With Tripushkar Yog) आकस्मिक दुर्घटना में चोट लगने का भय है। कार्यक्षेत्र में आज सजग रहने की जरूरत है, नुकसान होने का योग हैं। नौकरीपेशा जातक या व्यापारी को आज के दिन अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहिए।

कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। मन में सकारात्मक विचारों का जन्म होगा। व्यापार के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं, जो लाभदायक साबित होगी। पुराना अटका हुआ कार्य आज पूरी हो सकता है। न्यायालय में चला आ रहा विवाद आज सुलझ सकता है। लोहे से चोट लग सकती है, सतर्क रहें। जीवन साथी के साथ मनोरंजक यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

मीन राशि(Pisces) आज वाहन चलाते समय आपको विशेष ध्यान देना होगा. पैसों संबंधी किसी भी फैसले को लेने से पहले आपको सौ बार सोचना चाहिए. दूर के संबंधियों के सामने कम बोलें, सम्मान में कमी हो सकती है. परिवार में किसी एक ये दो सदस्य की सेहत खराब हो सकती है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें