New Year 2026 Mulank: नए साल में सूर्य की रोशनी से चमकेंगे ये 4 तारीखों पर जन्में लोगों के मूलांक! जान लें 2026 में किसके हाथ आएगा जैकपोट?
नववर्ष 2026, ज्योतिष दृष्टि के अनुसार, सूर्य का प्रभाव वैसे तो सभी मूलांक पर पड़ेगा, लेकिन 4 ऐसे मूलांक हैं जिन पर सूर्य का सबसे ज्यादा सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे करियर में उछाल, धन-लाभ, मान-सम्मान और नए अवसर मिलेंगे।
New Year 2026 Mulank
- सूर्य की रोशनी से चमकेंगे ये 4 तारीखों पर जन्में लोगों के मूलांक!
New Year 2026 Mulank: अंक ज्योतिषी मतलब न्यूमैरोलॉजी (Numerology) की दृष्टि से देखा जाए, तो नववर्ष 2026 “यूनिवर्सल ईयर 1” (Universal Year) साबित होगा। अब आप सोचेंगे कि, ये कैसे? तो बता दें कि 2026 का मूलांक करने पर (2+0+2+6=10), यानी कि 1+ 0=1), जो कि सूर्य की प्रबल ऊर्जा से प्रभावित वर्ष रहेगा। ज्योतिष दृष्टि के अनुसार, सूर्य का प्रभाव वैसे तो सभी मूलांक पर पड़ेगा, लेकिन 4 ऐसे मूलांक हैं जिन पर सूर्य का सबसे ज्यादा सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे करियर में उछाल, धन-लाभ, मान-सम्मान और नए अवसर मिलेंगे। तो आइये देखें कि वह 4 मूलांक कौन से हैं और साथ ही जानते हैं कि सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2026 (New Year 2026)…
Numerology 2026: सूर्य की ऊर्जा से जगमगाएंगे मूलांक 1, 3, 5, 9!
मूलांक 1: (जन्मतिथि 1, 10, 19, 28)
नववर्ष 2026, मूलांक 1 वालों के लिए बेहद्द शुभ और भाग्यशाली वर्ष साबित होगा क्योंकि इस वर्ष यूनिवर्सल ईयर और आपका मूलांक दोनों ही सूर्य से जुड़े हैं। परिवार में खुशियां दस्तक देंगी। आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। लम्बे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। मान-सम्मान तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
मूलांक 2: (जन्मतिथि 2, 11, 20, 29)
नववर्ष 2026, मूलांक 2 वालों के लिए भावात्मक रूप से अनुकूल रहेगा। इस वर्ष आपके द्वारा की हुई मेहनत का फल देरी से ही सही किन्तु मिलेगा ज़रूर। करियर में नई ज़िम्मेदारियाँ को बखूबी निभाएंगे। परिवार का सहयोग मिलगा। स्वास्थ्य में मानसिक तनाव की समस्या हो सकती है इसलिए मैडिटेशन से लाभ होगा। संपत्ति संबंधी कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें और सोच समझ कर की निर्णय लें।
मूलांक 3: (जन्मतिथि 2, 12, 21, 30)
नया साल 2026, मूलांक 3 वालों के लिए आर्थिक उन्नति के लिहाज से शानदार रहेगा। गुरु और शनि की आपसी साझेदारी से पदोन्नति, धन लाभ तथा कई रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता के योग बन रहे हैं। परिवार में विवाह समारोह या कोई खुशखबरी दस्तक दे सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन पेट संबंधी मामलों में सावधानी बरतें। यह नया साल आपके लिए गुरु का आशीर्वाद लेकर आएगा।
मूलांक 4: (जन्मतिथि 4, 13, 22, 31)
मूलांक 4 वालों के लिए नया साल 2026, आपके सब्र की परीक्षा लेगा, परन्तु अंत में आपके द्वारा किया हुआ परिश्रम रंग लाएगा। साल के शुरुआत में कई चुनौतियों का सामना करना पद सकता है। परिवार में थोड़ी गरमा-गर्मी हो सकती हैं धैर्य और समझदारी से रिश्ते संभल सकते हैं। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
मूलांक 5: (जन्मतिथि 5, 14, 23)
नववर्ष 2026, मूलांक 5 वालों के लिए शुभ एवं नए अवसरों से भरा होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होगी। इस वर्ष, मार्केटिंग, मीडिया, ट्रैवेलिंग क्षेत्र में विशेष लाभ होगा। आर्थिक रूप से यह वर्ष बेहतर साबित होगा। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं स्वास्थ्य बेहतर रहेगा लेकिन मौसम के बदलाव होने पर थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
मूलांक 6: (जन्मतिथि 6, 15, 24)
नया साल 2026, मूलांक 6 वालों के लिए शुभ और अनुकूल रहने वाला है। यह वर्ष पारिवारिक सुख शांति और खुशियों भरा साबित होगा। यह वर्ष, परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन का संकेत दे सकता है। वैवाहिक जीवन में मधुरता बानी रहेगी। निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
मूलांक 7: (जन्मतिथि 7, 16, 25)
नववर्ष 2026, मूलांक 7 वालों के लिए आध्यात्मिक विकास के साथ व्यक्तिगत परिवर्तनों भरा साबित होगा। पारिवारिक संबंधों में मन-मुटाव हो सकता है धैर्य और समझदारी से काम लें। करियर की दृष्टि से देखा जाए तो कड़े परिश्रम और संयम से यह वर्ष आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं।
मूलांक 8: (जन्मतिथि 8, 17, 26)
नया साल 2026, मूलांक 8 वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। साल के शुरुआत में कई चुनौतियों के लिए धैर्य और अतिरिक्त परिश्रम की आवश्यकता पड़ सकती है। पुरानी बीमारियां दुबारा जाग सकती हैं। रिश्तों में मधुरता बनाये रखें, करियर में धीरे- धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ेंगे। आपके द्वारा की हुई मेहनत ज़ाया नहीं जायेगी।
मूलांक 9: (जन्मतिथि 9, 18, 27)
मूलांक 9 के लिए नया साल 2026 में आत्मविश्वास से भरी नई शुरुआत होगी। इस वर्ष आपको सच्चे और झूठे रिश्तों के पहचान होगी। करियर में सफलता के साथ नयी शुरुआत होगी। जीवन में हो बदलावों को अपनाकर आत्म-चिंतन करना ज़रूरी है। नया साल 2026, मूलांक 9 के लिए सफलता के साथ खुशियों भरा साबित होगा।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
इन्हें भी पढ़ें:
- New Year 2026 Wishes: “पुराना साल जा रहा विदा लेकर, नया साल..! इस नववर्ष अपने प्रियजनों को भेजें Shayari का खज़ाना और दिल छू लेने वाले Quotes
- January Finance Horoscope 2026: नववर्ष 2026 में, इन 4 राशियों के हाथ आएगी आर्थिक उन्नति की कुंजी! जान लें क्या आपकी भी राशि है इनमें से एक?
- Magh Mela 2026: कुम्भ मेले से कैसे अलग है माघ मेला? जान लें शाही स्नान की मुख्य तिथियां, कल्पवास के लाभ तथा माघ मेला 2026 की सम्पूर्ण जानकारी

Facebook



